खेत में बेहोश मिली महिला, पति दूसरी ओर और बच्चे कार में शेरघाटी के पास कार पलटीकार पर लिखा था चेयरमैन मांडू के विनोद महतो की है कारगया/ हजारीबाग. गया जिले के शेरघाटी-गुरुआ मुख्य पथ पर सात नंबर पुल के पास शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसे में इंडिका कार (जेएच 02सी-6598) पर सवार लोग घायल हो गये. कार सड़क के किनारे पलट कर क्षतिग्रस्त हो गयी. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही गुरुआ थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने कार से कुछ दूरी पर स्थित धान के खेत में बेहोश पड़ी महिला को बरामद किया. महिला के कपड़े अस्तव्यस्त थे. वहीं दूसरी ओर खेत में उसका पति भी बेहोशी की हालत में मिला. पुलिस ने कार से घायल दो बच्चे को भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार महिला की पहचान रेखा देवी व घायल युवक की पहचान निर्मल चौधरी और बच्चों की पहचान आकाश कुमार व विकास कुमार के रूप में किया है. बताया जाता है कि घटनास्थल से करीब दो-तीन किमी दूर शेरघाटी गुरुआ मुख्य पथ पर स्थित रामनगर गांव में निर्मल चौधरी अपने साढ़ू के घर आये हुए थे. वहां से वह शेरघाटी, हजारीबाग की ओर जा रहे थे. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया है. पुलिस इस मामले को सड़क दुर्घटना मान रही है. वहीं सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. सबसे ब ड़ा सवाल यह है कि क्षतिग्रस्त कार से काफी दूर अंधेरे में महिला कैसे पड़ी थी और उसके कपड़े कैसे अस्तव्यस्त थे. दूसरी ओर कार पर चेयरमैन का बोर्ड लगा था. कार का रजिस्ट्रेशन मांडू थाना क्षेत्र के पुंडी हेसागढ़ा निवासी विनोद कुमार महतो के नाम से है.
BREAKING NEWS
सड़क हादसे में दंपती घायल
खेत में बेहोश मिली महिला, पति दूसरी ओर और बच्चे कार में शेरघाटी के पास कार पलटीकार पर लिखा था चेयरमैन मांडू के विनोद महतो की है कारगया/ हजारीबाग. गया जिले के शेरघाटी-गुरुआ मुख्य पथ पर सात नंबर पुल के पास शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसे में इंडिका कार (जेएच 02सी-6598) पर सवार लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement