भारत पेचीदा न बनाये हालातएजेंसियां, बीजिंगचीन ने अरुणाचल प्रदेश में 54 नयी सीमावर्ती चौकियों का निर्माण करने की भारत की योजना पर गुरुवार को चिंता जाहिर की और कहा कि भारत को हालात को पेचीदा नहीं बनाना चाहिए और शांति बनाये रखने के लिए अधिक कदम उठाने चाहिए क्यांेकि यह ‘विवादित क्षेत्र’ है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता यांग युजिन से यहां मीडिया ब्रीफिंग में अरुणाचल प्रदेश की सीमा के साथ साथ 54 नयी सीमावर्ती चौकियों के निर्माण की गृह मंत्रालय की घोषित योजना के संबंध में सवाल किया गया था. उन्होंने कहा,’ मैंने रिपोर्टो को देखा है. चीन भारत की पूर्वी सीमा पर विवाद अभी भी है.’ उन्होंने कहा, ‘ हम भारतीय पक्ष से अपील करते हैं कि वह क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता बनाये रखने के लिए और कदम उठाये और ऐसे काम न करें जो हालात को पेचीदा बनाते हों.’ इस सवाल पर कि चीन, सीमा के आसपास भारत के ढांचागत विकास पर क्यों चिंतित है जबकि चीन ने अपनी ओर काफी विकास कार्य किये हैं , यांग ने कहा, ‘ मैं समझता हूं कि जिन सड़कों की आप बात कर रहे हैं वे चीन-भारत के पूर्वी भाग में हैं जो अभी भी विवादित क्षेत्र है.” उन्होंने कहा, ‘ इस क्षेत्र में विवाद पर चीन की स्थिति स्पष्ट और सतत है.’ चीन अरुणाचल प्रदेश पर दक्षिणी तिब्बत के रुप में दावा करता है. यांग ने कहा, ‘ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति तथा स्थिरता बनाए रखने की दोनों पक्षों के बीच बनी सर्वसम्मति महत्वपूर्ण है.’ भारत सरकार ने पिछले सप्ताह एलान किया था कि वह 54 नयी सीमावर्ती चौकियांें की स्थापना करेगा और अरुणाचल प्रदेश में सीमा के आसपास ढांचागत विकास को बढ़ाने के लिए 175 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा भी की गयी थी. अरुणाचल प्रदेश में सीमावर्ती चौकियों और सडक नेटवर्क पर यांग की टिप्पणी इस महीने की शुरुआत में चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा जताये गये विचारों के अनुरूप ही है. यांग ने कहा कि इस महीने नयी दिल्ली में हुई ‘विचार विमर्श तथा समन्वय के लिए कार्यकारी तंत्र की बैठक में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हाटलाइन स्थापित करने और संवाद को बेहतर बनाने जैसे जो समझौते हुए थे वे द्विपक्षीय संबंधों को बेहद महत्वपूर्ण और सकारात्मक बल प्रदान करते हैं और समयबद्ध तरीके से सीमा संबंधी मुद्दों से निबटने में मदद कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
54 नयी चौकियों सेे बौखलाया चीन, बोला
भारत पेचीदा न बनाये हालातएजेंसियां, बीजिंगचीन ने अरुणाचल प्रदेश में 54 नयी सीमावर्ती चौकियों का निर्माण करने की भारत की योजना पर गुरुवार को चिंता जाहिर की और कहा कि भारत को हालात को पेचीदा नहीं बनाना चाहिए और शांति बनाये रखने के लिए अधिक कदम उठाने चाहिए क्यांेकि यह ‘विवादित क्षेत्र’ है. रक्षा मंत्रालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement