वरीय संवाददातारांची : गढ़वा से नामांकन दाखिल करने वाले झामुमो के नेता मिथलेश ठाकुर को लेकर राजद नाराज हो गया है. इस सीट से राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह 31 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करने वाले हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली में गंठबंधन को लेकर बातचीत चल ही रही थी. गंठबंधन को लेकर साफ मन से बात की जाती है. सीट पर बात हो रही थी इसी बीच खबर आयी कि झामुमो ने वहां अपने प्रत्याशी को नामांकन दाखिल करा दिया है. एक तरफ गंठबंधन और दूसरी तरफ नामांकन ये कैसे हो सकता है. मिथलेश ठाकुर को झामुमो सिंबल नहीं दिया है : विनोद पांडेयइधर झामुमो के प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि राजद इसे नाहक ही विवाद का विषय बना रहा है. मिथिलेश ठाकुर ने नामांकन दाखिल किया है. झामुमो ने उन्हें कोई अपना सिंबल नहीं दिया है और न ही अभी टिकट दिया है. वह पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी भी नहीं है. नामांकन दाखिल करने के लिए कोई भी स्वतंत्र है. बेहतर होता राजद इसे उचित फोरम पर उठाता.
मिथलेश ठाकुर के नामांकन से राजद बिदका (पढ़ लें)
वरीय संवाददातारांची : गढ़वा से नामांकन दाखिल करने वाले झामुमो के नेता मिथलेश ठाकुर को लेकर राजद नाराज हो गया है. इस सीट से राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह 31 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करने वाले हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली में गंठबंधन को लेकर बातचीत चल ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement