रांची: लालपुर पुलिस ने होटल सिटी पैलेस में रंगदारी और तोड़फोड़ करने के मामले में आदिवासी मूलवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष कमलेश राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उस पर 22 मई 2013 को होटल से रंगदारी मांगने और खाना खाने के बाद पैसा नहीं देने का आरोप है.
बताया जाता है कि पैसा मांगने पर उसने होटल में तोड़फोड़ की थी. इस संबंध में होटल के संचालक पंकज राजगढ़िया ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोप है कि तीन दिन पहले भी उसने राजस्थान कलेवालय से एक किलो मिठाई ली थी.
जब उससे पैसे की मांग की गयी, तो उसने खुद को आदिवासी छात्र नेता बताते हुए कहा था कि हमें भी पैसा देना होगा. इसकी शिकायत राजस्थान कलेवालय के संचालक ने लालपुर पुलिस से की थी. शिकायत करने के बाद उसने मिठाई का पैसा दिया था.