रांची: सिंगपुर पल्ली में स्थापित माता मरियम की प्रतिमा में लाल पाड़ की साड़ी के प्रयोग और मरियम- यीशु के आदिवासी स्वरूप के खिलाफ सोमवार को विभिन्न सरना संगठनों से जुड़े लोगों ने जयपाल सिंह स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक प्रतिवाद मार्च किया. अलबर्ट एक्का चौक पर डेढ़ घंटे तक सभा की.
इसके बाद राज्यपाल को छह सूत्री ज्ञापन भी सौंपा गया. ज्ञापन में उक्त प्रतिमा को 15 दिनों में हटाने, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा व चर्च के बीच 11 अक्तूबर 2008 के समझौतों का कड़ाई से पालन, आदिवासी ईसाइयों को अल्पसंख्यक व अनुसुचित जनजाति का दोहरा लाभ नहीं देने, लाल पाड़ की साड़ी का दुरुपयोग नहीं करने, गलत तरीके से प्रचार कर धर्मातरण पर रोक और आर्थिक प्रलोभन दे कर धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है.
इस अवसर पर सरना धर्म सोतो समिति खूंटी, बेड़ो सरना समिति, गुमला प्रार्थना सभा, कांके सरना समिति, हजारीबाग प्रार्थना सभा, लोहरदगा प्रार्थना सभा, रामगढ़ सरना प्रार्थना सभा के सदस्य मौजूद थे. इस अवसर पर रवि तिग्गा, ओड़िशा प्रार्थना सभा के अध्यक्ष मणिलाल केरकेट्टा व अन्य ने वक्तव्य रखे.