खलारी: केडी बाजार में भारी वाहनों कीनो इंट्री की मांग को लेकर खलारी व्यवसायी संघ ने सोमवार को केडी रोड जाम रखा. केडी के व्यवसायी लंबे समय से केडी बाजार में अपराह्न् तीन बजे से रात नौ बजे तक कोयला ट्रकों सहित अन्य भारी वाहनों की नो-इंट्री की मांग करते आ रहे हैं. अपनी इसी मांग के समर्थन में केडी के दुकानदार सोमवार को सड़क पर उतर आये. दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर आंबेडकर चौक के समीप पहुंचे और ओवरब्रिज के निकट सड़क (केडी रोड) जाम कर विरोध करने लगे.
ज्ञात हो कि केडी रोड होकर प्रतिदिन लगभग 1000 ट्रक कोयला ढुलाई के लिए आवाजाही करते हैं. अपराह्न् तीन बजे से रात नौ बजे तक ही अधिकतर ट्रकें कोयला लेकर केडी बाजार से गुजरते हैं. एक साथ ट्रकों के गुजरने से ग्राहक बाजार नहीं आना चाहते. खास कर महिलाएं तथा बच्चे शाम को केडी बाजार जाने से परहेज करते हैं.
वहीं कोयला ट्रकों के परिचालन से उड़ने वाला धूल भी व्यवसायियों को परेशान कर रहा है. खलारी व्यवसायी संघ ने नो-इंट्री की मांग को लेकर उपायुक्त रांची को भी आवेदन दिया है. व्यवसायियों का कहना है कि बाजार को कोयला ट्रकों कीआवाजाही से मुक्त करने के लिए सीसीएल प्रबंधन बाइपास रोड का निर्माण करे. इधर, सड़क जाम की सूचना मिलने पर खलारी पुलिस पहुंची और जामकर्ताओं से बातचीत की. पुलिस ने सीसीएल प्रबंधन व कोयला व्यवसायियों से बातचीत करने के लिए दो दिन का समय लिया है. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया. जाम करीब दो घंटे तक रहा.