फोटो- 2 कुछ ऐसी व्यवस्था की गयी हैफोटो-1 खरना करती व्रतीसिल्ली . छठ व्रतियों ने मंगलवार को खरना किया. दिन भर उपवास रख कर शाम में खीर प्रसाद बनाया. पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटे गये. मंगलवार को बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. छठ महापर्व के गीतों से गली-मुहल्ले गुंजायमान हैं. बुधवार को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे़ अर्घ्य देने के लिए मुरी, सिल्ली के सभी छठ घाटों की सफाई कर दी गयी है़ गूंज परिवार एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से छठ व्रतियों की सुविधा के लिए घाटों व सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था की गयी है़ वाराणसी से दौ सौ लीटर गंगा जल मंगाया : मारवाड़ी युवा मंच सिल्ली ने छठ व्रतियों के लिए वाराणसी से दौ सौ लीटर गंगा जल मंगाया है़ गंगा जल की बोतलों को व्रतियों को निश:ुल्क उपलब्ध कराया जायेगा़ साहेब बांध, राजाबांध एवं मुरी के स्वर्णरेखा छठ घाट पर स्टॉल लगा कर गंगा जल का वितरण किया जायेगा़ प्रकाश की व्यवस्था : छठ के मौके पर मुरी, सिल्ली की सड़कों को बुधवार को पानी से धोया जायेगा. व्रतधारियों की सुविधा के लिए गंूज परिवार की ओर से सड़कों पर एलइडी लाइट लगायी गयी है. छठ घाटों पर भी प्रकाश की व्यवस्था की गयी है.
BREAKING NEWS
गली मोहल्लों में गूंज रहे हैं छठ के गीत
फोटो- 2 कुछ ऐसी व्यवस्था की गयी हैफोटो-1 खरना करती व्रतीसिल्ली . छठ व्रतियों ने मंगलवार को खरना किया. दिन भर उपवास रख कर शाम में खीर प्रसाद बनाया. पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटे गये. मंगलवार को बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement