रांची : राज्य के विभिन्न जिलों में हो रही अफीम की खेती की रोकथाम को लेकर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (एनसीबी) के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एनसीबी के अधिकारियों ने सैटेलाइट से प्राप्त तस्वीरों को दिखा कर बताया कि राज्य के 17 जिलों में अफीम की खेती हो रही है. पहले 14 जिलों में अफीम की खेती होती है.
बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि इसे रोकना जरुरी है. राज्य सरकार की ओर से एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गयी है. जो एनसीबी के अधिकारियों और संबंधित जिलों के डीसी-एसपी से संपर्क बना कर अफीम की खेती को रोकेंगे. यह भी तय किया गया कि अफीम की खेती का समय नवंबर-दिसंबर होती है. इस लिए जल्द की इसके खिलाफ प्रचार अभियान चलाया जाये. जिसमें अफीम के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जा सके.