19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालेधन की सूची को देख डरा बाजार

शेयर बाजार. दिवाली के जाते ही सेंसेक्स 98 और निफ्टी 25 अंक गिराइंट्रो::::कालाधन मामले में सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में विदेशों में पैसा जमा करनेवालों की सूची दिये जाने की खबर का असर शेयर बाजार पर जोरदार तरीके से पड़ा. डाबर के प्रदीप बर्मन का नाम आने से डाबर के शेयरों में […]

शेयर बाजार. दिवाली के जाते ही सेंसेक्स 98 और निफ्टी 25 अंक गिराइंट्रो::::कालाधन मामले में सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में विदेशों में पैसा जमा करनेवालों की सूची दिये जाने की खबर का असर शेयर बाजार पर जोरदार तरीके से पड़ा. डाबर के प्रदीप बर्मन का नाम आने से डाबर के शेयरों में गिरावट आयी, तो हरियाणा सरकार की ओर से जांच के डर से डीएलएफ का शेयर एक बार फिर कमजोर हुआ. कारोबारी क्षेत्र में सोमवार को कई बुरी खबरों को सुन बाजार पूरी तरह से डर गया और दिवाली के खुमारी को भूल सेंसेक्स सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन में 98 अंक नीचे गिर गया. घबराहट में निफ्टी भी 23 अंक नीचे चला गया. एजेंसियां, मुंबईदिवाली बीतते ही सोमवार को सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में विदेशों में कालाधन जमा करनेवालों की सूची सौंपे जाने से बाजार की रौनक ही फीकी पड़ गयी. दिनभर के उधेड़बुन और उतार-चढ़ाव के बाद बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सरकार के खुलासे के बाद सेंसेक्स-निफ्टी 0.25 फीसदी से ज्यादा गिर गये. वहीं, सोमवार को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी रही. इसके अलावा रियल्टी, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी और ऑटो में सबसे ज्यादा बिकवाली का बोलबाला दिखा. बीएसइ का रियल्टी इंडेक्स 3.5 फीसदी से ज्यादा गिर कर बंद हुआ. हालांकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रु झान रहा. बीएसइ का कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ कर बंद हुआ.सेंसेक्स 26753 अंक पर हुआ बंद : अंत में बीएसइ का 30 शेयरोंवाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 98 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 26753 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसइ का 50 शेयरोंवाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23 अंक यानि 0.3 फीसदी गिर कर 7992 के स्तर पर पहुंच गया.किसका शेयर टूटा, किसका चमका : सोमवार के कारोबारी सत्र में जिंदल स्टील, डीएलएफ, एचयूएल, केर्न इंडिया, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, टाटा स्टील और हिंडाल्को जैसे दिग्गज शेयर 8-1.3 फीसदी तक टूट कर बंद हुए. हालांकि बीएचइएल, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अंबुजा सीमेंट, डॉ रेड्डीज, कोल इंडिया, गेल और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयर 5.1-0.7 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए. मिडकैप शेयरों में डेन नेटवर्क्स, शोभा डेवलपर्स, क्र ॉम्पटन ग्रीव्ज, केएसके एनर्जी और कजारिया सिरामिक्स सबसे ज्यादा 5.5-4.8 फीसदी तक गिर कर बंद हुए. स्मॉलकैप शेयरों में मंजूश्री टेक, वैस्कॉन इंजीनियर्स, सेशाषयी पेपर, मैराथन रियल्टी और जीनस पावर सबसे ज्यादा 9-5.7 फीसदी तक कमजोर हुए हैं.बॉक्स आइटमबैंक शेयरों में एमएफ निवेश घटानयी दिल्ली. म्युचुअल फंड (एमएफ) प्रबंधकों का बैंक शेयरों में निवेश सितंबर महीने में घट कर 55,398 करोड़ रुपये रह गया. इससे पहले लगातार सात महीने इस निवेश में वृद्धि दर्ज की गयी थी. सेबी के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, बैंक शेयरों में म्युचुअल फंडों का निवेश 30 सितंबर को घट कर 55,398 करोड रपये रह गया, जो कि कुल प्रबंध आधीन इक्विटी आस्तियों (2.94 लाख करोड़ रुपये) का 18.84 प्रतिशत है. वहीं, इस साल अगस्त महीने में बैंकिंग क्षेत्र में म्युचुअल फंड उद्योग का निवेश 56,625 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. म्युचुअल फंड इस साल जनवरी से ही बैंकिंग शेयरों में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं. म्युचुअल फंड के लिए दूसरा सबसे वरीयता वाला क्षेत्र सॉफ्टवेयर है. इसके बाद क्रमश: दवा, वाहन तथा वित्त क्षेत्र आता है.विदेशी बैंक खाते की खबर से डाबर का शेयर नौ फीसदी लुढ़काकाले धन मामले में सरकार की ओर से उच्चतम न्यायालय में सोमवार को दायर हलफनामे में डाबर के प्रवर्तक बर्मन परिवार के प्रदीप बर्मन का नाम शामिल होने की खबर के फैलते ही बंबई शेयर बाजार में डाबर इंडिया का शेयर नौ प्रतिशत तक लुढ़क गया. बीएसइ में यह 8.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 196.40 रुपये पर तथा एनएसइ 8.94 फीसदी गिर कर 196.55 रुपये पर चल रहा था. बाद में यह सुधर कर एक बजे के आस पास 3.71 फीसद की कमजोरी के साथ 207.80 रपये पर चल रहा था. हाल की एक जानकारी के अनुसार, डाबर में प्रदीप बर्मन की हिस्सेदारी 0.02 प्रतिशत है. प्रदीप इस समय कंपनी में किसी अहम पद पर नहीं हैं, लेकिन किसी समय वह डाबर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक थे. उम्मीद से एचएमटी का शेयर 20 प्रतिशत उछलासरकारी क्षेत्र के उपक्रम एचएमटी में फिर से जान फंूकने की तैयारी की खबरों के बाद हिंदुस्तान मशीन टूल्स (एचएमटी) का शेयर करीब 20 प्रतिशत तक उछल गया. बंबई शेयर बाजार में एचएमटी का शेयर 19.9 फीसदी की तेजी के साथ 36.75 रुपये प्रति शेयर के उच्च सर्किट को छू गया. इसी प्रकार, एनएसइ में भी कंपनी का शेयर 19.90 फीसदी बढ़ कर 36.75 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. कंपनी की तेजी से इसकी बाजार हैसियत शेयर मूल्य के हिसाब से 455.1 करोड़ रुपये बढ़ कर 2,785.10 करोड़ रुपये हो गयीजांच के डर से डीएलएफ का शेयर फिर गिराहरियाणा सरकार द्वारा संभावित जांच की आशंका के बीच रीयल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलफ का शेयर सोमवार के कारोबार में करीब आठ प्रतिशत लुढ़का. बंबई शेयर बाजार में सुबह के कारोबार के दौरान डीएलएफ का शेयर गिर कर 109.80 रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले इस महीने सेबी द्वारा कंपनी और छह अन्य को तीन साल के लिए पूंजी बाजार से प्रतिबंधित करने के आदेश के बाद कंपनी का शेयर एक कारोबार सत्र में 28 प्रतिशत लुढ़क गया था. सेबी के आदेश को डीएलएफ ने सैट में चुनौती दी है, जिसने अगली सुनवाई की तारीख 30 अक्तूबर तय की है. शपथ लेने के कुछ घंटे के भीतर हरियाणा के दो नये मंत्रियों ने कहा कि भाजपा सरकार कथित भूमि घोटाले की पूरी जांच की जायेगी और किसी को नहीं बख्शा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें