23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन पर बरसे प्रवासी भारतीय उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल, कहा (फ्लैग)

भारत को न दें संकीर्ण, गलत सूचना पर आधारित सलाहएजेंसियां, लंदनप्रवासी भारतीय उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने ब्रिटेन सेे कहा है कि उसे भारत को मानवाधिकार, भ्रष्टाचार तथा कश्मीर जैसे विषयों पर सीख देने का सिलसिला खत्म करना चाहिए, क्योंकि ये अक्सर रूखी व आधी-अधूरी जानकारी पर आधारित होती हैं. उनका सुझाव है कि ब्रिटेन […]

भारत को न दें संकीर्ण, गलत सूचना पर आधारित सलाहएजेंसियां, लंदनप्रवासी भारतीय उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने ब्रिटेन सेे कहा है कि उसे भारत को मानवाधिकार, भ्रष्टाचार तथा कश्मीर जैसे विषयों पर सीख देने का सिलसिला खत्म करना चाहिए, क्योंकि ये अक्सर रूखी व आधी-अधूरी जानकारी पर आधारित होती हैं. उनका सुझाव है कि ब्रिटेन को इसके बजाय ऐसी बातों को बदलना चाहिए, जो भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर धीरे-धीरे बुरा असर डाल रही हैं. ब्रिटिश सरकार के भारत में आम चुनाव के नतीजे पर आकलन को लेकर उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स में चर्चा में भाग लेते हुए पॉल ने कहा कि भारत को मानवाधिकार, भ्रष्टाचार तथा कश्मीर पर रूखी और प्राय: गलत सूचनाओं पर आधारित सलाह दी जाती है.उन्होंने कहा, ‘भारत में मानवाधिकार के उल्लंघन के मामले हैं, लेकिन उसकी जांच स्वतंत्र न्यायिक तरीके से होती है. उसके परिणाम को अनिवार्य रूप से बेहद गंभीरता से लिया जाता है. लेकिन बार-बार भारत पर गलत तरीके से आरोप लगाये जाते हैं और इन परिस्थितियों को लेकर भारत की उदासीनता की बात कही जाती है.’ भ्रष्टाचार के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह गंभीर मामला है, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने पूरी ताकत के साथ इस पर अंकुश लगाने की दिशा में कदम उठाया है और ऐसा लगता है कि इस सबसे जटिल समस्या पर प्रगति हो रही है. जिस समस्या के बारे में आप जानते हैं, वह केवल भारत तक सीमित नहीं है. ब्रिटेन भी इससे अछूता नहीं है. इस हालात को ठीक करने के लिए जो प्रतिबद्ध प्रयास किये जा रहे हैं, उसका श्रेय देना चाहिए.’कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्साकश्मीर मामले में पॉल ने रेखांकित किया कि भारत लगातार पाकिस्तान से बातचीत कर रहा है और यह स्पष्ट किया है कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें