अब तक सात लोगों की हुई है मौत गांव में जागरूकता कार्यक्रम शुरूएनसीडीसी की टीम गांव में करेगी कैंपसंवाददाता, रांचीसिमडेगा के बानो प्रखंड स्थित कुरूचडेगा गांव में एंथ्रेक्स से सात लोगों की मौत हुई है. बीमारी और नहीं फैले इसको लेकर राज्य सरकार ने कदम उठाये हैं. इसके लिए गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. पशु दूसरे क्षेत्र में नहीं जायें इसकी व्यवस्था की गयी है. उक्त बातें सीएस सजल चक्रवर्ती ने गुरुवार को सिमडेगा से लौटने के बाद पत्रकारों से कही. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद 18 अक्तूबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वहां लोगों की जांच की गयी. जांच में पाया गया कि पहले लोगों को घाव के बाद खून की उल्टी और दस्त के बाद मौत हुई है. गांववालों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक बैल मर गया गया. जिसे लोगों ने खाया था. बैक्टेरिया का असर खानेवाले लोगों से अधिक काटनेवालों को हुआ. उन्होंने कहा कि नेट पर सर्च करने पर पता चला कि जो प्रमाण मिले हैं वह पूरी तरह से एंथ्रेक्स नामक बीमारी से मिलते हैं. इसके बाद लोगों का इलाज किया गया. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि एंथ्रेक्स का इलाज है. लोगों को इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. एंथ्रेक्स बैक्टेरिया मीट खाने, जानवर के समक्ष सांस लेने या छूने से होता है. इस बाबत लोगों को स्थानीय भाषा में समझाया जा रहा है. मंगलवार तक नेशनल कंट्रोल फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीम गांव का दौरा करेगी. सीएस के साथ डॉ रमेश प्रसाद (स्वास्थ्य निदेशक सह इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलेंस प्रोग्राम के स्टेट अफसर), डॉ विवेक कश्यप (रिम्स के चिकित्सक), डॉ सुमंत मिश्र (निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य), डॉ राकेश दयाल (स्टेट टीबी अधिकारी) सिमडेगा गये थे.
BREAKING NEWS
एंथ्रेक्स से घबराने की आवश्यकता नहीं : सीएस
अब तक सात लोगों की हुई है मौत गांव में जागरूकता कार्यक्रम शुरूएनसीडीसी की टीम गांव में करेगी कैंपसंवाददाता, रांचीसिमडेगा के बानो प्रखंड स्थित कुरूचडेगा गांव में एंथ्रेक्स से सात लोगों की मौत हुई है. बीमारी और नहीं फैले इसको लेकर राज्य सरकार ने कदम उठाये हैं. इसके लिए गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement