19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवित्र यूखरिस्त ही जीवन का केंद्र : फादर सेल्वाराज

फोटो ट्रैकसंवाददाता, रांचीक्लारिसन धर्म समाज ने शुक्रवार को संस्थापक, संत अंथोनी मेरी क्लारेट (23 दिसंबर 1807 – 24 अक्तूबर 1870) का पर्व मनाया. इस अवसर पर लालपुर स्थित क्लारिसन हाउस में धन्यवादी मिस्सा चढ़ायी गयी. इसमें फादर सेल्वाराज ने अपने संदेश में कहा कि पवित्र यूखरिस्त ही जीवन का केंद्र है. सभी मसीहियों के लिए […]

फोटो ट्रैकसंवाददाता, रांचीक्लारिसन धर्म समाज ने शुक्रवार को संस्थापक, संत अंथोनी मेरी क्लारेट (23 दिसंबर 1807 – 24 अक्तूबर 1870) का पर्व मनाया. इस अवसर पर लालपुर स्थित क्लारिसन हाउस में धन्यवादी मिस्सा चढ़ायी गयी. इसमें फादर सेल्वाराज ने अपने संदेश में कहा कि पवित्र यूखरिस्त ही जीवन का केंद्र है. सभी मसीहियों के लिए पवित्र यूखरिस्त और माता मरियम की भक्ति महत्वपूर्ण है. फादर जॉर्ज इस मिस्सा के मुख्य अनुष्ठाता थे. इस मौके पर फादर फुलजेंस, फादर करुण सागर, फादर अनिल, फादर रायप्पन, फादर अंतोनिस व काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.संत अंथोनी परिधान व्यवसायी, बुनकर, बचत, कैथोलिक प्रेस, क्लारिशन, केनरी टापू डायसिस, शिक्षक, क्लारिशन शिक्षण संस्थान और तकनीकी व व्यावसायिक प्रशिक्षकों के संरक्षक संत हैं. पोप पायस 11वें ने उन्हें 25 फरवरी 1934 को धन्य और पोप पायस 12वें ने सात मई 1950 को संत घोषित किया. रांची में इस धर्म समाज द्वारा पुरुलिया रोड स्थित क्लारेट इंस्टीट्यूट फॉर इंप्लायमेंट ट्रेनिंग, क्लारिसन कम्यूनिकेशंस, संत जेम्स चर्च लालपुर व क्लारेट बुक सेंटर का संचालन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें