फोटो : बरामद ट्रक के साथ गिरफ्तार सुबोध कुमार झाट्रक जब्त, मालिक गिरफ्तारस्क्रैप लेकर रामगढ़ के लिए निकला था ट्रक ट्रक के नंबर बदल दिये गये थेनामकुम. थाना क्षेत्र के सिदरौल स्थित सम्राट स्टील इंडिया से रामगढ़ के ब्रह्मपुत्र मेटालिक्स के लिए रवाना हुए स्क्रैप लदे ट्रक को पुलिस ने नौ दिन बाद बरामद कर लिया़ ट्रक को पुलिस ने हजारीबाग के गिद्दी थाना क्षेत्र से बरामद किया. पुलिस के अनुसार, 15 अक्तूबर को लालपुर स्थित श्रीराम स्टील ट्रेडिंग के मालिक रमेश कुमार जायसवाल ने सम्राट स्टील से स्क्रैप रामगढ़ भिजवाया था़ इस काम के लिए उन्होंने कोकर स्थित मेनन रोडवेज से एक ट्रक भाड़े पर लिया और उसमें लगभग 4.50 लाख रुपये का लोहे का स्क्रैप लोड करवा कर रामगढ़ भिजवाया था़ रांची से रवाना होने के बाद जब ट्रक कई दिनों तक रामगढ़ नहीं पहुंचा, तब रमेश जायसवाल ने मेनन रोडवेज से संपर्क किया, जिसके बाद से उन्हें भ्रामक सूचनाएं दी जाने लगी़ जायसवाल ने मामले की सूचना नामकुम पुलिस को दी, फिर पुलिस जांच में जुटी. गुरुवार को खाली ट्रक गिद्दी से बरामद किया गया. दर्ज प्राथमिकी में ट्रक मालिक सुबोध कुमार झा, चालक दिलीप महतो, एजेंट कामेश्वर मिश्रा को आरोपी बनाया गया है. इन पर सुनियोजित तरीके से ट्रक गायब करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने ट्रक मालिक सुबोध झा को गिरफ्तार किया है, जिसने इस मामले में श्याम गुप्ता नामक एक व्यक्ति को मास्टर माइंड बताया है़ पुलिस के अनुसार, घटना को अंजाम देने से पहले ट्रक का नंबर भी बदल दिया गया था़
नामकुम से चला ट्रक गिद्दी से बरामद
फोटो : बरामद ट्रक के साथ गिरफ्तार सुबोध कुमार झाट्रक जब्त, मालिक गिरफ्तारस्क्रैप लेकर रामगढ़ के लिए निकला था ट्रक ट्रक के नंबर बदल दिये गये थेनामकुम. थाना क्षेत्र के सिदरौल स्थित सम्राट स्टील इंडिया से रामगढ़ के ब्रह्मपुत्र मेटालिक्स के लिए रवाना हुए स्क्रैप लदे ट्रक को पुलिस ने नौ दिन बाद बरामद कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement