दिबाकर बनर्जी की फिल्म ब्योमकेश बक्शी का टीजर जारी कर दिया गया है. टीजर से स्पष्ट है कि फिल्म में 1973 के कोलकाता को प्रस्तुत करने की कोशिश की गयी है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदार निभा रहे हैं. दिबाकर बनर्जी ने अपनी बातचीत में यह स्पष्ट कर दिया है कि वे इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों को एक ऐसे ब्योमकेश से मिलवाना चाहते हैं, जो सिर्फ एक डिटेक्टिव नहीं है. अब तक हमने धारावाहिक में ब्योमकेश बक्शी के रूप मंे रजत कपूर में एक बेहद संवेदनशील व्यक्ति को देखा है, जो बेहद गंभीर भी हैं. लेकिन इस फिल्म में कई नये पहलू उभर कर सामने आयेंगे. सत्यजीत रे के लोकप्रिय फेलुदा को कोई नहीं भूल सकता. बांग्ला साहित्य में अधिकतर डिटेक्टिव किरदार मिलते हैं. वजह शायद यह है कि यह मान लिया गया है कि बंगाली ज्यादा अक्लमंद होते हैं और यही वजह है कि उनमें सिक्स्थ सेंस होने की संभावना अधिक होती है. बहरहाल फिल्म का टीजर बहुत आकर्षक नहीं है. लेकिन सिर्फ टीजर के आधार पर फिल्म की कहानी का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. दिबाकर बनर्जी अपनी फिल्मों को इंटेंस तरीके से प्रस्तुत करने के लिए लोकप्रिय रहे हैं सो, उनसे उम्मीद की जा सकती है. लेकिन वाकई एक पीरियड फिल्म तभी सार्थक फिल्म बन पाती है, जब उसमें डिटेलिंग हो. कोलकाता ने आज भी पूरी तरह से मॉर्डन रूप धारण नहीं किया है. सो, उम्मीद की जा सकती है कि दिबाकर अपने विजन में खरे उतरेंगे. ब्योमकेश एक दिलचस्प किरदार हैं. हां, लेकिन इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी होगा कि पहले से दिखायी गयी चीजें दोबारा दोहरायी न जायें. चूंकि यह फिल्म के हित में नहीं होगा. वजह यह है कि टेलीविजन सीरिज के रूप में ब्योमकेश हिट थे. सो, दिबाकर के लिए फिल्म के रूप में इसे स्थापित करना एक बड़ी चुनौती होगी.इस फिल्म के लिए दिबाकर ने रानी मुखर्जी को कास्ट करने की इच्छा जतायी थी.
ब्योमकेश का टीजर (चित्रपट)
दिबाकर बनर्जी की फिल्म ब्योमकेश बक्शी का टीजर जारी कर दिया गया है. टीजर से स्पष्ट है कि फिल्म में 1973 के कोलकाता को प्रस्तुत करने की कोशिश की गयी है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदार निभा रहे हैं. दिबाकर बनर्जी ने अपनी बातचीत में यह स्पष्ट कर दिया है कि वे इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement