22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरीदाबाद : पटाखा बाजार में आग, 200 दुकानें स्वाहा

फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में दशहरा मैदान के निकट पटाखा बाजार में मंगलवार शाम सवा छह बजे अचानक आग लग जाने से कई लोग घायल हो गये और करीब 200 दुकानें जल कर राख हो गयी. इस अग्निकांड में अनेक लोग घायल हो गये. आग इतनी जबरदस्त थी कि इसने कई कारों और मोटरसाइकिलों को […]

फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में दशहरा मैदान के निकट पटाखा बाजार में मंगलवार शाम सवा छह बजे अचानक आग लग जाने से कई लोग घायल हो गये और करीब 200 दुकानें जल कर राख हो गयी. इस अग्निकांड में अनेक लोग घायल हो गये. आग इतनी जबरदस्त थी कि इसने कई कारों और मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया. बाजार के लोगों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है. हैदराबाद : मरनेवालों की संख्या 17 हुईहैदराबाद. आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में पटाखा फैक्टरी में आग लगने से मरनेवालों की संख्या 17 हो गयी है और पुलिस ने फैक्टरी मालिक पर मंगलवार को गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया. उप्पदा कोठापल्ली थाने के उपनिरीक्षक ने बताया कि के अप्पाराव एवं सत्य वाराप्रसाद के खिलाफ भादंसं की संगत धाराओं में गैर इरादतन हत्या एवं लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा उन पर विस्फोटक अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें