ओरमांझी के कुच्चु गांव का किया दौरा, जलछाजन परियोजना की जानकारी लीरांची संवाददातागांवों का समग्र विकास केजीवीके की प्राथमिकता है, इसी वजह से यह संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य ,कृषि के साथ-साथ रोजगार, महिला सशक्तीकरण, क्षमता विकास, गैर पारंपरिक ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भी काम कर रही है़ केजीवीके के प्रयास से धान की श्रीविधि तकनीक अब ग्रामीणों के बीच अपनी जगह बनाने में सफल हो रही है़ उक्त बातें केजीवीके के वाइस प्रेसिडेंट बृजकिशोर झवर ने कही. उन्होंने मंगलवार को ओरमांझी प्रखंड के कुच्चु गांव का दौरा किया व वहां चल रही जलछाजन परियोजना की जानकारी ली़ उन्होंने अपने दौरे के क्रम में यहां के प्रगतिशील किसान बालक महतो के बगीचे में लगाये गये आम व अमरूद के पौधों को देखा व उनके अनुभवों को जाना़ बालक महतो ने बताया कि उनके बगीचे में पपीता व सब्जियों के बीजों का भी उत्पादन किया जायेगा़ बालक महतो ने बताया कि श्रीविधि तकनीक से उन्होंने प्रति एकड़ 50 क्विंटल तक धान की पैदावार की है़ ग्रामीण लक्ष्मी महतो, भानुप्रताप साहू व प्रमोद महतो ने भी श्रीविधि तकनीक से धान की खेती से हो रहे फायदों की जानकारी दी़ साथ ही इन किसानों ने तीसरे वीडिंग के लिए कम चौड़ाईवाले वीडर बनाने का आग्रह केजीवीके से किया़ इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण महिलाओं ने केजीवीके से स्वास्थ्य के क्षेत्र में साफ-सफाई, कूड़ा प्रबंधन, शौचालय निर्माण, संस्थागत प्रसव आदि के क्षेत्र में सहयोग की अपील की़ इस पर श्री झवर ने ग्रामीणों की उपरोक्त मांगों को पूरा करने के लिए केजीवीके के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया़ इस क्रम में उन्होंने गांव के प्रगतिशील व प्रतिभाशाली लोगों की पहचान कर उन्हें केजीवीके के कार्यक्रमों से जोड़ने की भी बात कही़ मौके पर डीएल मिश्रा, अशोक यादव, डॉ नवीन कुमार, के सोमन, सुरेंद्र सिंह, प्रशांत तिवारी, राणा विकास, संजीव सहित केजीवीके के कई सेक्टर हेड मौजूद थे़
गंावों का समग्र विकास प्राथमिकता : बृजकिशोर झवर
ओरमांझी के कुच्चु गांव का किया दौरा, जलछाजन परियोजना की जानकारी लीरांची संवाददातागांवों का समग्र विकास केजीवीके की प्राथमिकता है, इसी वजह से यह संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य ,कृषि के साथ-साथ रोजगार, महिला सशक्तीकरण, क्षमता विकास, गैर पारंपरिक ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भी काम कर रही है़ केजीवीके के प्रयास से धान की श्रीविधि तकनीक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement