रांची : गुमला के भरनो स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अरुण कुमार ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. अपराधियों ने उन्हें धमकी दी है. तीन लाख रुपये की लेवी मांगी है. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की बात कही है.
उन्होंने राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार, डीजीपी और गुमला एसपी को भी इसकी जानकारी दी है.
प्राचार्य ने सलाहकार से अपने स्थानांतरण की भी मांग की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने एडीजी (विधि व्यवस्था) एसएन प्रधान को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
अरुण कुमार ने एडीजी को बताया है कि उनसे फोन पर लेवी मांगी गयी. पैसे मांगनेवाला खुद को जेल में बंद अपराधी दीपक पासवान बताता है. गुमला एसपी ने भी प्राचार्य को सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है. अरुण कुमार से लेवी मांगे जाने की सूचना मिलने पर दूसरे शिक्षक भी दहशत में हैं.