आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वाटर कनेक्शन कैंप
रांची : रांची नगर निगम आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को वार्ड 10, वार्ड 19, वार्ड चार व वार्ड 30 में वाटर कनेक्शन कैंप लगाया गया. पहले दिन 58 लोगों ने फॉर्म लिया. एक व्यक्ति ने अपना फॉर्म कैंप में ही जमा किया.
फॉर्म जमा करनेवालों को 15 दिनों के अंदर निगम जल संयोजन की अनुमति प्रदान करेगा. निगम का यह कैंप इन चार वार्डो में 17 जून तक चलेगा. कोई भी व्यक्ति इन कैंपों में अपने पहचान पत्र के आधार पर वाटर कनेक्शन का आवेदन दे सकता है.
एक भी नहीं मिला कनेक्शन
हाल में वाटर कनेक्शन लेने के लिए निगम कार्यालय में एक हजार से अधिक लोगों ने फॉर्म लिया है. 200 से अधिक लोगों ने आवेदन जमा भी किया है, पर अब तक निगम ने एक भी कनेक्शन नहीं दिया है. इस संबंध में डिप्टी सीइओ एसके लाल इस संबंध में कहते हैं कि सिस्टम डेवलप करने में थोड़ा समय लगता है. एक बार सिस्टम बन जाने दीजिए. उसके बाद सभी आवेदकों को 15 दिन तो क्या, 10 दिन में वाटन कनेक्शन दे दिया जायेगा.