28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने संसद में बुरकावाली महिलाओं को अलग बिठाने की योजना वापस ली

एजेंसियां, मेलबोर्न प्रधानमंत्री टोनी एबोट के हस्तक्षेप के बाद ऑस्ट्रेलिया ने संसद भवन में बुरका पहन कर आनेवाली महिलाओं को अलग, शीशे से बने साउंड प्रूफ ‘एंक्लोजर’ में बैठाने की अपनी विवादास्पद योजना छोड़ दी है. सदन के स्पीकर ब्रोनविन बिशप और सीनेट अध्यक्ष स्टीफन पेरी ने दो अक्तूबर को यह फैसला लिया था. लिबरल […]

एजेंसियां, मेलबोर्न प्रधानमंत्री टोनी एबोट के हस्तक्षेप के बाद ऑस्ट्रेलिया ने संसद भवन में बुरका पहन कर आनेवाली महिलाओं को अलग, शीशे से बने साउंड प्रूफ ‘एंक्लोजर’ में बैठाने की अपनी विवादास्पद योजना छोड़ दी है. सदन के स्पीकर ब्रोनविन बिशप और सीनेट अध्यक्ष स्टीफन पेरी ने दो अक्तूबर को यह फैसला लिया था. लिबरल सांसद बरनाडी ने भवन में बुरका पहन कर आयी महिलाओं को अलग जगह पर बैठाने का अनुरोध किया था. बरनाडी का तर्क था कि बुरका जुल्म का प्रतीक है. यह गैर ऑस्ट्रेलियाई है. सुरक्षा कारणों से वह इस पर प्रतिबंध लगवाना चाहते हैं. इससे पहले संसद का कामकाज देखनेवाले सरकारी विभाग ने घोषणा की थी कि प्रतिनिधि सभा अथवा सीनेट की खुली लोक दीर्घा में चेहरा ढक कर आनेवालों को बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी. एंक्लोजर में बैठाने की थी व्यवस्थाइसके स्थान पर उन्हें स्कूली बच्चों के लिए आरक्षित दीर्घाओं के बगल में साउंड प्रूफ शीशे के बने ‘एंक्लोजर’ में बिठाने की योजना थी. बहरहाल, संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसदीय सेवा विभाग ने एक बयान में कहा है कि बुरका पहन कर आनेवालों को संसद भवन की सभी लोक दीर्घाओं में बैठने की अनुमति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें