डीजे की धुन पर थिरके, पटाखे फोड़े, अबीर-गुलाल लगा कर एक दूसरे को दी बधाईवरीय संवाददाता, रांचीमहाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपाइयों ने जश्न मनाया. प्रदेश कार्यालय और अलबर्ट एक्का चौक पर पटाखे फोड़े. एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर जीत की बधाई दी. कार्यकर्ताओं के बीच लड्डू बांटे गये. दोनों राज्यों के नतीजे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे. सुबह 10 बजे से ही कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय पहुंचने लगे थे. कार्यकर्ता टीवी चैनलों पर नजर गड़ा कर हर पल की स्थिति से अवगत हो रहे थे. जैसे ही हरियाणा एवं महाराष्ट्र में पार्टी अपने बूते सरकार बनाने में सफल होती दिखी, कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय के समझ ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न मनाना शुरू कर दिया. इसी बीच कार्यकर्ताओं का एक समूह डीजे लेकर पहुंचा, यहां पर देशभक्ति गीत की धुन पर कार्यकर्ताओं ने जम कर डांस किया. अबीर-गुलाल लगा कर एक दूसरे को जीत की बधाई दी. इस अवसर पर विधायक सीपी सिंह, गामा सिंह, प्रदीप सिन्हा, प्रेम मित्तल, कमाल खां, संजय जायसवाल, सत्यनारायण सिंह, मनोज मिश्र, राजेंद्र केसरी, चंद्र प्रकाश, रविनाथ किशोर, तारिक इमरान, ऊषा पांडेय, विनय जायसवाल, ललन सिंह, गुरविंदर सिंह सेठी, आरती सिंह, लक्ष्मी कुमारी, माया सिंह, उमेश यादव, मनीष सिंह, अजीत कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जीत का जश्न, झूमे भाजपाई
डीजे की धुन पर थिरके, पटाखे फोड़े, अबीर-गुलाल लगा कर एक दूसरे को दी बधाईवरीय संवाददाता, रांचीमहाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपाइयों ने जश्न मनाया. प्रदेश कार्यालय और अलबर्ट एक्का चौक पर पटाखे फोड़े. एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर जीत की बधाई दी. कार्यकर्ताओं के बीच लड्डू बांटे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement