22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशनरी बने हर परिवार : कार्डिनल

फोटो ट्रैक- धूमधाम से मना रांची का पल्ली दिवस सह मिशन रविवारसंवाददाता, रांचीपल्ली परिवार है, परिवारों का परिवार है़ यही परिवार कलीसिया है़ इसी परिवार को मिशनरी परिवार बनना है़ फादर कांस्टेंट लीवंस के कायार्ें को जारी रखना है़ यह कार्य प्रेम का है़ यह संदेश कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने संत मरिया महागिरजाघर में […]

फोटो ट्रैक- धूमधाम से मना रांची का पल्ली दिवस सह मिशन रविवारसंवाददाता, रांचीपल्ली परिवार है, परिवारों का परिवार है़ यही परिवार कलीसिया है़ इसी परिवार को मिशनरी परिवार बनना है़ फादर कांस्टेंट लीवंस के कायार्ें को जारी रखना है़ यह कार्य प्रेम का है़ यह संदेश कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने संत मरिया महागिरजाघर में पल्ली दिवस सह मिशन रविवार के मौके पर दिया़उन्होंने कहा कि एक-दूसरे से प्यार करने से समुदाय का निर्माण होता है़ परोपकार के तमाम कार्य हमारी आत्मसंतुष्टि के प्रयास नहीं, बल्कि वह हमारे पे्रम का ही विस्तार है. जरूरतमंदों की भलाई करना कलीसिया के अनिवार्य उत्तरदायित्व में शामिल है़ पोप फ्रांसिस ने कहा है कि सुसमाचार का आनंद ख्रीस्त के साथ हमारे साक्षात्कार और गरीबों के साथ हमारे संसाधनों को बांटने से उत्पन्न होता है़ फातिमा नगर को मिला प्रथम पुरस्कारमिस्सा समारोह के बाद संत जोसफ क्लब में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ़ इसमें फातिमा नगर, गढ़ा टोली, पत्थलकुदवा, पुरानी रांची, कोनका सिरम टोली, चुनवा टोली, कुम्हार टोली, बढ़ी टोली, टमटम टोली, वर्द्घमान कंपाउंड व हिंदपीढ़ी के सदस्यों ने नृत्य व गीत प्रस्तुत किये. इसमें फातिमा नगर (ख) को प्रथम, कोनका सिरमटोली को द्वितीय व चुनवा टोली को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. प्रतिभागियों का मूल्यांकन फादर एलेक्स तिर्की, फादर राजन एक्का व फादर थॉमस लेपचा ने किया़ इससे पूर्व पल्ली से जुड़े पुरोहितों का अभिनंदन किया गया़ कार्यक्रम में फादर अजय लकड़ा, फादर मेडार्ड किंडो, फादर स्तानिसलास रूंडा, फादर नेलसन बारला, फादर पॉल लकड़ा, फादर आनंद डेविड खलखो, फादर लियो मिंज व अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें