28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरी के शंकराचार्य के खिलाफ शिकायत

नयी दिल्ली. उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसएन चक ने पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के खिलाफ दिल्ली के संसद मार्ग थाने में मंदिरों में दलितों के प्रवेश पर रोक को उचित ठहराने की वकालत करने पर खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष के नाम लिखे शिकायती पत्र में उन्होंने कहा है कि हिंदी […]

नयी दिल्ली. उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसएन चक ने पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के खिलाफ दिल्ली के संसद मार्ग थाने में मंदिरों में दलितों के प्रवेश पर रोक को उचित ठहराने की वकालत करने पर खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष के नाम लिखे शिकायती पत्र में उन्होंने कहा है कि हिंदी के एक दैनिक समाचार पत्र में शंकराचार्य के हवाले से प्रकाशित समाचार ‘मंदिरों में दलित प्रवेश पर रोक उचित : शंकराचार्य’ अनुसूचित जाति विरोधी है. उन्होंने कहा कि शंकराचार्य ने मंदिरों में दलितों के प्रवेश को निषिद्ध होना शास्त्र सम्मत बताते हुए दलित प्रवेश निषेध संबंधी विचार का समर्थन किया है. शंकराचार्य का यह बयान न केवल अनुसूचित जाति विरोधी है, बल्कि भारतीय संविधान की धारा 25(2) के विरुद्ध है. उन्होंने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें