19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज कमेटी व वक्फ बोर्ड के गठन का विरोध

अंजुमन व अन्य संगठनों ने जताया विरोधतसवीर : ट्रैक पर वरीय संवाददाता, रांचीराज्य हज कमेटी व वक्फ बोर्ड के गठन में योग्य उम्मीदवारों को नहीं लिये जाने का विरोध किया गया है. शनिवार को अंजुमन इसलामिया के नेतृत्व में विभिन्न सतरह संगठनों के सदस्यों की बैठक मुसाफिर खाना में संपन्न हुई. इसमें कल्याण मंत्रालय द्वारा […]

अंजुमन व अन्य संगठनों ने जताया विरोधतसवीर : ट्रैक पर वरीय संवाददाता, रांचीराज्य हज कमेटी व वक्फ बोर्ड के गठन में योग्य उम्मीदवारों को नहीं लिये जाने का विरोध किया गया है. शनिवार को अंजुमन इसलामिया के नेतृत्व में विभिन्न सतरह संगठनों के सदस्यों की बैठक मुसाफिर खाना में संपन्न हुई. इसमें कल्याण मंत्रालय द्वारा गठित दोनों कमेटी का सदस्यों ने विरोध किया. सदस्यों ने कहा कि दोनों कमेटी में योग्य व जो पहले से अनुभवी लोग है उनमें से किसी को भी इसमें शामिल नहीं किया गया है. सदस्यों ने कहा कि बीस अक्तूबर तक यदि सरकार इसमें सुधार नहीं करती है तो 21 अक्तूबर से इसका विरोध शुरू किया जायेगा. सदस्यों ने सरकार से बाकी बचे अन्य बोर्ड का भी गठन शीघ्र करें और उसमें योग्य लोगों को शामिल करने की मांग की है. बैठक में अंजुमन के महासचिव मोख्तार अहमद, नौशाद, शम्स कमर लड्डन, नसीर अफसर, फैजी, नदीम, फिरोज अहमद, डॉ केपी अहमद, शमीम, शोएब खान, नेहाल अहमद, नैय्यर सहाबी, सलीम,जबीउल्लाह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. महिलाओं की भी जगह नहींसुन्नी वक्फ बोर्ड कमेटी में महिलाओं की जगह नहीं मिली है. नाजिया तबस्सुम ने कहा कि जान बूझ कर महिलाओं के फाइल को दबा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें