सीएम का पुतला फूंका व जुलूस निकालानगरऊंटारी (गढ़वा). राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत अनुबंध कर्मियों ने रांची में मुख्यमंत्री के आवास घेराव कार्यक्रम के दौरान हुए लाठी चार्ज के विरोध में शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला हनुमान मोड़ पर जलाया तथा सरकार विरोधी नारे लगाये. सभी एनआरएचएम कर्मी, बीटीटी, एमपीडब्ल्यू व सहिया अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पुतला के साथ जुलूस निकाला. जुलूस मुख्य पथ से होते हुए हनुमान मोड़ पहुंचा, जहां मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया. एनआरएचएम कर्मी ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इसके बाद सभी कर्मी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे तथा आउट डोर बंद करा दिया और धरना पर बैठ गये. कार्यक्रम में करुणा कुमारी, सहिया राज्य प्रशिक्षक सुभाष पासवान, नीलम किरण तिर्की, संगीता कुमारी,प्रियंका कुमारी, तारा कुमारी, बबिता कुमारी, राजकुमारी, पूनम कुमारी, बीटीटी वृजमोहन राम, सुनीता कुमारी, अमित कुमार, नंदू राम, आशा देवी सहित सभी एएनएम, बीटीटी, एमपीडब्ल्यू व सहिया शामिल थे.
सहियाओं ने स्वास्थ्य सेवा बंद कराया
सीएम का पुतला फूंका व जुलूस निकालानगरऊंटारी (गढ़वा). राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत अनुबंध कर्मियों ने रांची में मुख्यमंत्री के आवास घेराव कार्यक्रम के दौरान हुए लाठी चार्ज के विरोध में शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला हनुमान मोड़ पर जलाया तथा सरकार विरोधी नारे लगाये. सभी एनआरएचएम कर्मी, बीटीटी, एमपीडब्ल्यू व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement