फोटो लता में बन रही हैं आत्मनिर्भरलता रानी @ रांची दीपावली में महिलाओं को आत्मनिर्भर होने का अवसर मिलता है. इस अवसर पर महिलाएं अपने हुनर से बनाये उत्पादों की मार्केटिंग करती हैं. बाजार में अपने उत्पादों के माध्यम से अपनी पहचान कायम करती हैं. घरेलू उद्योग से जुड़ कर अच्छी आमदनी भी कर लेती हैं. दीपावली के मौके पर बाजार में डेकोरेटेड दीये, कैंडल, वंदनवार, हैंडमेड रंगोली, घर को सजाने के सामान की भारी मांग होती है. इसे पूरा करने के लिए महिलाएं अपनी भागीदारी निभाती हैं. दीपावली के लिए विभिन्न उत्पादों को अपने घर पर ही बना कर बाजार में भेजती हैं. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ महिलाओं से रु ब रु करा रहे हैं, जो हुनर को दीवाली के मौके में पेश कर रही हैं. इनके उत्पादों की बाजार में भारी मांग है. इन उत्पादों के बल पर ही उद्यमिता के क्षेत्र में इनकी पहचान भी बनी है.उर्मिला केडिया उर्मिला केडिया ने पहले अपने हाथ से राधे कृष्णा के डेकोरेटिव फोटो बनाने का काम शुरू किया. कृष्ण रास लीला पर इनके डेकोरेटिव फोटो की काफी मांग थी. अपने पैरों पर खड़े होने के उद्देश्य से उर्मिला ने घर पर ही उत्पादों का निर्माण शुरू किया. यहीं से उन्होंने उद्यमिता के क्षेत्र में कदम रखा. डिजाइनर कैंडल व दीये बनाने में वह माहिर हैं. दीवाली के अवसर पर उर्मिला के दीये व फोटो की मांग बढ़ जाती है. काजल डालमिया काजल ने आत्मनिर्भर बनने के लिए अपने घर से ही वेडिंग पैकिंग का काम शुरू किया. फिर दीपावली के अवसर पर बाजार में घर के सजावट के सामान की मांग देखते हुए डेकोरेटिव आइटम बनाना शुरू किया. दो से तीन महीने के अंदर ही काजल ने उद्यमिता के क्षेत्र में अपनी पहचान बना ली. रांची समेत अन्य राज्यों में काजल के उत्पादों की भारी मांग हो रही है. वह लकड़ी पर तराश कर उसे सजा कर फोटो फ्रेम, फ्लावर बंच, वॉल हैंगिंग, शो पीस व अन्य उत्पाद में इनकी प्रतिभा देखी जा सकती है. नेहा केडिया नेहा अपने हाथ से रंगोली बनाने में माहिर है. बाजार में रंगोली की मांग देखते हुए नेहा ने कुछ वर्ष पहले अपने घर से हैंडमेड रंगोली बनाने का काम शुरू किया. साथ ही हाथ से ही खूबसूरत वंदनवार बनाने लगी. नेहा अपने अनोखे अंदाज में रंगोली व वंदनवार बनाने के लिए जानी जाती है. नेहा ने घर में ही इन कलेक्शन के लिए बुटिक खोल दिया है.
BREAKING NEWS
दीपावली के लिए घरेलू उद्योग से जुड़ रही हैं महिलाएं
फोटो लता में बन रही हैं आत्मनिर्भरलता रानी @ रांची दीपावली में महिलाओं को आत्मनिर्भर होने का अवसर मिलता है. इस अवसर पर महिलाएं अपने हुनर से बनाये उत्पादों की मार्केटिंग करती हैं. बाजार में अपने उत्पादों के माध्यम से अपनी पहचान कायम करती हैं. घरेलू उद्योग से जुड़ कर अच्छी आमदनी भी कर लेती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement