रांची: दानापुर रेल मंडल के झाझा-किउल रेलखंड पर धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर हुए हमले में गिरिडीह के पीरटांड़ के कई नक्सली शामिल थे. हमला लखीसराय जिला में स्थित कुंदरा हॉल्ट के पास किया गया था.
घटना से कुछ दिन पूर्व ही भाकपा (माओवादी) संगठन के जमुई-बांका जोन के सचिव अनुज और जोनल कमांडर चिरागजी का दस्ता गिरिडीह से जमुई की ओर गया था. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर और अभियान) एसएन प्रधान ने बताया : ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि इन्हीं दोनों के नेतृत्व में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया था. बिहार पुलिस ने भी दोनों के संबंध में जानकारी मांगी थी.
बिहार पुलिस को दोनों के बारे में सारी जानकारियां उपलब्ध करा दी गयी हैं. उन्होंने बताया : घटना के बाद झारखंड से सटे जमुई और नावाद इलाके में संयुक्त रूप से अभियान आरंभ कर दिया गया है. घटना के बाद सलाहकार के विजय कुमार ने भी समीक्षा की. उन्होंने डीजीपी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.