19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी को आर्सेनिक मुक्त करेगी सिगरेट की राख

एजेंसियां, लंदनपानी में मौजूद खतरनाक आर्सेनिक को हटाने में सिगरेट की राख मददगार हो सकती है. एक नये अध्ययन में यह बात सामने आयी है.पानी से आर्सेनिक को दूर करने की तकनीक हालांकि पहले से मौजूद है और औद्योगिक इलाकों में इसका भारी पैमाने पर इस्तेमाल होता है, लेकिन महंगा होने के कारण ग्रामीण तथा […]

एजेंसियां, लंदनपानी में मौजूद खतरनाक आर्सेनिक को हटाने में सिगरेट की राख मददगार हो सकती है. एक नये अध्ययन में यह बात सामने आयी है.पानी से आर्सेनिक को दूर करने की तकनीक हालांकि पहले से मौजूद है और औद्योगिक इलाकों में इसका भारी पैमाने पर इस्तेमाल होता है, लेकिन महंगा होने के कारण ग्रामीण तथा विकासशील इलाकों में इसका इस्तेमाल संभव नहीं है.कम खर्चीला तरीकासिगरेट की राख छिद्रदार होने के कारण वैज्ञानिकों ने इसका उपयोग प्रयोग के लिए उपयुक्त समझा. एक साधारण और कम खर्चीली विधि के तहत शोधकर्ताओं ने एल्युमीनियम ऑक्साइड की लेप से सिगरेट की राख तैयार की.96% आर्सेनिक साफप्रयोग के दौरान उन्होंने पाया कि राख ने दूषित पानी से लगभग 96 फीसदी आर्सेनिक को हटा दिया, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय किये गसे मानक स्तर से बेहतर है. मुख्य शोधकर्ता जियाजिंग ली ने कहा है कि जहां सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने की स्वीकृति है, वहां से सिगरेट की राख को आसानी से इकट्ठा किया जा सकता है, जो गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दे का हल बन सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें