चीन, कोरिया ने की निंदा तोक्यो. जापान के 100 से अधिक सांसद तोक्यो स्थित युद्ध स्मारक गये. उनके इस दौरे की चीन और कोरिया ने निंदा की है. इस युद्ध स्मारक को चीन और कोरिया जापान का सैन्यवादी अतीत मानते हैं. विभिन्न दलों के सांसदों के एक समूह ने बताया कि चार दिवसीय शरद उत्सव की शुरुआत पर गुरुवार को 110 सांसदों ने यासुकुनी युद्ध स्मारक पर जा कर श्रद्धांजलि दी. पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने यासुकुनी युद्ध स्मारक का दौरा किया था, जिस पर बीजिंग और सोल ने नाराजगी जतायी थी. एबे इटली में आयोजित एशिया यूरोप शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गये हैं. समझा जाता है कि शनिवार को वापस लौटने के बाद भी वह युद्ध स्मारक नहीं जायेंगे. 145 साल पुराना शिंतो स्मारक द्वितीय विश्व युद्ध और अन्य संघर्षों के दौरान मारे गये 25 लाख नागरिकों के सम्मान में बनाया गया था, लेकिन यह अत्यंत विवादित है क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध में मारे गये वरिष्ठ अधिकारियों में जनरल हिदेकी तोजो जैसे युद्ध अपराधी भी शामिल हैं, जिन्होंने पर्ल हार्बर पर हमले की अनुमति दी थी.
BREAKING NEWS
विवादित युद्ध स्मारक पर गये जापानी सांसद
चीन, कोरिया ने की निंदा तोक्यो. जापान के 100 से अधिक सांसद तोक्यो स्थित युद्ध स्मारक गये. उनके इस दौरे की चीन और कोरिया ने निंदा की है. इस युद्ध स्मारक को चीन और कोरिया जापान का सैन्यवादी अतीत मानते हैं. विभिन्न दलों के सांसदों के एक समूह ने बताया कि चार दिवसीय शरद उत्सव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement