एटीआइ सभागार में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन फोटो राज कौशिक देंगे रांची. एटीआइ सभागार में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हो गया. यूनिसेफ और सीआइडी के प्रयास से महिला एवं बालकों के संरक्षण से संबंधित कानून पर पुलिस पदाधिकारियों को जानकारी देने के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी थी. इस अवसर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीजी होमगार्ड आशा सिन्हा ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों को महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चत करनी चाहिए. इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित एडीजी सीआइडी एसएन प्रधान ने कहा कि समाज में महिला और बच्चे जब तक सुरक्षित नहीं है, तब तक कोई सुरक्षित नहीं है. इसलिए महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के प्रति पुलिस को विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए. कार्यक्रम में सीआइडी आइजी संपत मीण, सीआइडी के एसपी और यूनिसेफ के पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यशाला के समापन से पहले कार्यशाला में उपस्थित एएसआइ से लेकर एएसपी रैंक के 95 पुलिस पदाधिकारियों को सीआरपीसी में हाल में हुए संशोधन, डायन प्रथा अधिनियम और बाल विवाह से संबंधित कानून की विभिन्न धाराओं के बारे विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया.
BREAKING NEWS
महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हो: डीजी
एटीआइ सभागार में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन फोटो राज कौशिक देंगे रांची. एटीआइ सभागार में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हो गया. यूनिसेफ और सीआइडी के प्रयास से महिला एवं बालकों के संरक्षण से संबंधित कानून पर पुलिस पदाधिकारियों को जानकारी देने के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी थी. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement