19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायाराम को भेजा गया पर्यटन, राजीव महर्षि को मिला वित्त

नयी दिल्ली. सरकार ने एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में वित्त सचिव अरविंद मायाराम को वित्त मंत्रालय से हटा कर अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण पर्यटन मंत्रालय में भेज दिया है. बुधवार को जारी आदेश के तहत राजस्थान कैडर के 1978 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी मायाराम को परवेज दीवान की जगह पर्यटन सचिव बनाया गया है. दीवान इसी […]

नयी दिल्ली. सरकार ने एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में वित्त सचिव अरविंद मायाराम को वित्त मंत्रालय से हटा कर अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण पर्यटन मंत्रालय में भेज दिया है. बुधवार को जारी आदेश के तहत राजस्थान कैडर के 1978 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी मायाराम को परवेज दीवान की जगह पर्यटन सचिव बनाया गया है. दीवान इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं. मायाराम की जगह राजीव महर्षि को वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग का सचिव बनाया गया है. वह भी राजस्थान कैडर के हैं.वित्त मंत्रालय में इस समय चार सचिव हैं, जो आर्थिक मामलों, व्यय, राजस्व और वित्तीय सेवा विभाग के प्रभारी हैं. चारों में सबसे वरिष्ठ वित्त सचिव होते हैं. फिलहाल रतन पी वटल व्यय सचिव हैं, जो 1978 बैच के आंध्र्रप्रदेश से भारतीय प्रशासनिक अधिकारी हैं. वहीं, 1980 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी गुरदयाल सिंह संधू वित्तीय सेवा सचिव हैं. तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी शक्तिकांत दास राजस्व सचिव हैं. मायाराम का तबादला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार द्वारा सचिव स्तर पर पहले फेर-बदल का हिस्सा है. कुल मिला कर 20 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया गया, जिनमें से कई सचिव स्तर के अधिकारी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें