23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन का नेता तय नहीं : सुखदेव

कांग्रेस के लिए सोनिया-राहुल नेता हैं, किसी दूसरे फेस को आगे कर चुनाव नहीं लड़तेब्यूरो प्रमुख, रांची कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि झारखंड में गंठबंधन का स्वरूप तय होने के बाद नेता तय किया जायेगा. गंठबंधन का नेता अभी तय नहीं है. श्री भगत ने कहा कि प्रभारी बीके हरि […]

कांग्रेस के लिए सोनिया-राहुल नेता हैं, किसी दूसरे फेस को आगे कर चुनाव नहीं लड़तेब्यूरो प्रमुख, रांची कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि झारखंड में गंठबंधन का स्वरूप तय होने के बाद नेता तय किया जायेगा. गंठबंधन का नेता अभी तय नहीं है. श्री भगत ने कहा कि प्रभारी बीके हरि प्रसाद के बयान का यह मतलब नहीं था कि हम झामुमो के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. उनका कहना था कि अभी गंठबंधन है और आगे भी गंठबंधन जारी रहेगा. कांग्रेस अध्यक्ष श्री भगत प्रभात खबर से बात कर रहे थे. श्री भगत ने दो टूक कहा : कांग्रेस नीतियों और कार्यक्रम पर चुनाव लड़ती है. किसी व्यक्ति या फेस को आगे कर चुनाव नहीं लड़ती है. कांग्रेस में दो नेता हैं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी. श्री भगत ने कहा कि जिन दो राज्यों में हमारी सरकार थी, वहां तो हमने नेता को आगे कर चुनाव नहीं लड़ा. पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम पर चुनाव नहीं लड़ा. फिर झारखंड में कहां से सवाल आता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी राज्य में गंठबंधन की तैयारी हो रही है. सहयोगी दलों से बात हो रही है. गंठबंधन का स्वरूप तय होगा, उसके बाद नेता चुने जायेंगे. अभी कई प्रक्रिया बाकी है. हम एक सीट पर बात करेंगे. नेता की बात अभी भविष्य के गर्त में है. पहले सबको मिल कर चुनाव लड़ने की बात है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महा गंठबंधन में सभी दलों का ख्याल रखा जायेगा. हमारी कोशिश है कि गंठबंधन व्यावहारिक और परिस्थितियों के अनुरूप हो. यह पूछे जाने पर कि प्रभारी ने झामुमो को नेतृत्व देने की बात कही है. इससे पार्टी के बड़े नेता नाराज हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है. हां यह जरूर कह सकता हूं कि प्रभारी के कहने का मतलब वह नहीं था, जिस तरह पेश किया गया. प्रभारी साफ-साफ बात करते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में गंठबंधन हो रहा है. अभी झामुमो के नेतृत्व में हम सरकार चला रहे हैं. श्री भगत ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं. संगठन में कहीं से कोई परेशानी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें