23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा घोटाला: विदेश मंत्रालय ने सीबीआइ से मांगी रिपोर्ट

नयी दिल्ली. विदेश मंत्रालय ने सारधा चिटफंड घोटाले में चल रही जांच का ब्योरा सीबीआइ से मांगा है. शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि सीबीआइ से इस बाबत रिपोर्ट देने को कहा गया है कि क्या उसकी जांच के दौरान ऐसा कोई मामला सामने आया है कि घोटाले का धन आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के […]

नयी दिल्ली. विदेश मंत्रालय ने सारधा चिटफंड घोटाले में चल रही जांच का ब्योरा सीबीआइ से मांगा है. शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि सीबीआइ से इस बाबत रिपोर्ट देने को कहा गया है कि क्या उसकी जांच के दौरान ऐसा कोई मामला सामने आया है कि घोटाले का धन आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कथित तौर पर बांग्लादेश भेजा गया. बहरहाल, सीबीआइ सूत्रों ने साफ किया कि उन्हें अब तक ऐसी किसी घटना के बारे में पता नहीं चला है, जिसमें जमात-ए-इसलामी सहित किसी भी आतंकवादी संगठन को धन मुहैया कराया गया हो. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और फिलहाल एजेंसी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें