जम्मू-कश्मीर में पाक ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघनएजेंसियां, जम्मूपुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार और गोलियां दागते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. बुधवार सुबह पुंछ जिले के सुजैन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से गोलीबारी की गयी. किरनी एवं शाहपुर बेल्ट के अग्रिम इलाकों को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने निशाना बनाया. सीमा-पार से होनेवाली इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है. रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी और मोर्टार हमले बुधवार सुबह 10:45 रुके. इस गोलाबारी में पाकिस्तानी सैनिकों ने 82 मिमी के मोर्टार बम दागे. सैन्य पक्ष से किसी की जान नहीं गयी है.’ उन्होंने हालांकि कहा कि भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का जवाब दिया. जम्मू क्षेत्र के मंडलीय आयुक्त शांत मनु ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा कोई गोलीबारी नहीं की गयी. वहां शांति है.’ हालांकि, उन्होंने यह कहा कि नियंत्रण रेखा पर पुंछ की सुजैन बेल्ट में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी जारी है. एक अक्तूबर से जारी है हमले08 लोगों की हो चुकी है मौत94 से अधिक लोग घायल. इसमें 13 सुरक्षाकर्मी भी शामिल 113 गांवों के 30 हजार से ज्यादा लोग अपने विस्थापित कठुआ में सीमावर्ती क्षेत्रों से 10 हजार से अधिक लोग हटाये गयेकश्मीर में कठुआ जिला प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से हो रही गोलीबारी के आलोक में सीमावर्ती क्षेत्रों के 10 हजार से अधिक निवासियोंं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए ‘मिशन हिफाजत’ शुरू किया है. इसकी जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी है. कहा कि इन लोगों को राहत शिविरों में सभी सुविधाएं प्रदान की गयी हैं तथा विशेष सेवाएं भी उपलब्ध करायी जा रही हैं. मवेशियों के लिए रोजाना चिकित्सा शिविर लगाये जा रहे हैं. 57 गांवों के 10 हजार से अधिक निवासी शिविरों में ठहरे हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र दल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे गांवों का किया मुआयना : पाक इसलामाबाद. संयुक्त राष्ट्र सैन्य निरीक्षकों के एक दल ने हालात की प्रत्यक्ष जानकारी पाने के लिए भारत से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांवों का मुआयना किया. अधिकारियों ने बताया कि ‘भारत और पाकिसतान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह’ (यूएनएमओजीआइपी) के एक दल ने सोमवार और मंगलवार को सियालकोट के निकट अंतरराष्ट्रीय सीमा के चरवाह, चपरार और पुखियान सेक्टरों में इलाकों का दौरा किया. पाकिस्तान ने नौ अक्तूबर को सरहद पार से कथित गोलीबारी पर यूएनएमओजीआइपी के समक्ष विरोध दर्ज कराया था और संयुक्त राष्ट्र दल से इन इलाकों का दौरा करने का आग्रह किया था. इस आग्रह के बाद यूएनएमओजीआइपी का दौरा हुआ.
BREAKING NEWS
पुंछ में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी
जम्मू-कश्मीर में पाक ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघनएजेंसियां, जम्मूपुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार और गोलियां दागते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. बुधवार सुबह पुंछ जिले के सुजैन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से गोलीबारी की गयी. किरनी एवं शाहपुर बेल्ट के अग्रिम इलाकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement