21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीदारी उत्सव : चंदन को एलइडी व आर दास को इंडक्शन

लोगो लगेगा : इंजन, होराइजन होंडा, सुधा मोटरखरीदारी करें इनाम पायेंप्रभात खबर खरीदारी उत्सव 2014 की धूमरांची : प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे खरीदारी उत्सव का तीसरा साप्ताहिक ड्रॉ निकाला गया. इसमें चंदन कुमार को एलइडी 20 इंच टीवी व आर दास को इंडक्शन कूकर मिला. इस ड्रॉ में 10 लोगों को सम्मानित किया […]

लोगो लगेगा : इंजन, होराइजन होंडा, सुधा मोटरखरीदारी करें इनाम पायेंप्रभात खबर खरीदारी उत्सव 2014 की धूमरांची : प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे खरीदारी उत्सव का तीसरा साप्ताहिक ड्रॉ निकाला गया. इसमें चंदन कुमार को एलइडी 20 इंच टीवी व आर दास को इंडक्शन कूकर मिला. इस ड्रॉ में 10 लोगों को सम्मानित किया गया. लोग इसमें जम कर भाग ले रहे हैं. कपड़े, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, ऑटोमोबाइल, मोबाइल, कंप्यूटर-लैपटॉप, प्रोपर्टी, जूते-चप्पल आदि की खरीदारी कर व ब्यूटी पार्लर में खुद को संवार कर इनाम जीत रहे हैं. इसमें ग्राहकों को खरीदारी उत्सव के पार्टनर के प्रतिष्ठानों से खरीदारी करनी होगी. इसके साथ ही उन्हें कूपन मिलेगा. इसे भर कर प्रतिष्ठानों में बने ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा. ड्रॉ द्वारा विजेताओं का चयन किया जायेगा. इंजन सरसों तेल इस आयोजन का टाइटल प्रायोजक है. एसोसिएट स्पांशर होराइजन होंडा है. ये रहे विजेताइनामविजेताप्रतिष्ठानएलइडी 20 इंचचंदन कुमारफिरायालाल नेक्सटइंडक्शन कूकटॉप व कूकरआर दासपॉल ज्वेलर्सडीवीडी प्लेयररंजीत गुप्ताज्वेल इंडियाकॉफी मेकरमलय बोसपॉल गिन्नी हाउसराइस कूकरहीना आर्शीत्रिभूवन संस ज्वेलर्ससैंडविच मेकरसुमित रॉय माइक्रो कंप्यूटरकप सॉसर सेटसंतोष सिंहरंगीला मेगामार्टइलेक्ट्रिक कैटलस्वपन पॉलबिग शॉपट्रायो प्लेट सेटअनिमेष सिंहतुलस्यान ज्वेलर्सइलेक्ट्रिक आयरनरिचा जैनबालाजी केंद्रहर पुरस्कार के साथ पांच लीटर इंजन सोया रिफाइन तेल मीनू मार्केटिंग की ओर से दिया जा रहा है. पांच ग्राम का चांदी का सिक्का कुंदन ज्वेलर्स की ओर से दिया जा रहा है. विजेता छह अक्तूबर के दिन से 10.30 से 11.30 बजे तक व शाम को 5-6 बजे तक उपहार प्राप्त कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए राहुल कुमार 9835132976 से संपर्क किया जा सकता है. पुरस्कार के लिए बिल की कॉपी व पहचान पत्र लाना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें