हटिया. जगन्नाथपुर पुलिस ने मंगलवार की शाम लगभग 4.30 बजे कटहर कोचा स्थित रेलवे लाइन के किनारे से एक 30 वर्षीय युवक की सिर कटी लाश बरामद की है. शव की शिनाख्त देर शाम तक नहीं हो पायी थी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस इसे अस्वाभाविक मौत मान रही है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. आरंभिक जांच में पता चला है कि युवक की मौत ट्रेन से कटने की वजह से हुई है. वहीं पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या से इनकार नहीं किया जा सकता है. स्थानीय लोगों ने शव होने की सूचना पुलिस को दिन के लगभग दो बजे ही दी थी.
जगन्नाथपुर पुलिस के अनुसार शव मिलने की सूचना जीआरपी और डोरंडा पुलिस को मिली थी. डोरंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची भी, लेकिन शव को वहां से हटाने का प्रयास तक नहीं किया और वापस लौट गयी. जीआरपी ने भी गंभीरता नहीं दिखायी. बाद में जगन्नाथपुर थानेदार रतन कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और खुद स्थानीय लोगों के साथ शव को हटाया.