19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली घटनाओं में आयी है कमी: डीजीपी

रांची : डीजीपी राजीव कुमार ने कहा है कि राज्य में पिछले वर्ष की तुलना में नक्सली घटनाओं में कमी आयी है. वर्ष 2013 के सितंबर माह तक 287 नक्सली घटनाएं हुई थीं, जबकि इस साल इसी दौरान 178 नक्सली घटनाएं हुई. इसी तरह नक्सली घटनाओं में पुलिस और आम लोगों की मौत के मामले […]

रांची : डीजीपी राजीव कुमार ने कहा है कि राज्य में पिछले वर्ष की तुलना में नक्सली घटनाओं में कमी आयी है. वर्ष 2013 के सितंबर माह तक 287 नक्सली घटनाएं हुई थीं, जबकि इस साल इसी दौरान 178 नक्सली घटनाएं हुई. इसी तरह नक्सली घटनाओं में पुलिस और आम लोगों की मौत के मामले में भी कमी दर्ज की गयी है.
राज्य पुलिस ने इस साल पिछले साल की तुलना में ज्यादा हथियार व गोला बारूद जब्त किये हैं. डीजीपी ने बताया कि इस साल झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ 839 विशेष अभियान चलाये गये हैं.
इसके अलावा 881 एलआरपी चलाये गये. दूसरे राज्यों के साथ मिल कर 39 अभियान चलाये गये. इन कार्रवाइयों के दौरान पुलिस की नक्सलियों के साथ 46 बार मुठभेड़ हुई. कुल 411 नक्सली गिरफ्तार किये गये हैं. इनमें एक सैक सदस्य, दो जोनल कमांडर, एक झारखंड रीजनल कमेटी सदस्य, 11 सब जोनल कमांडर और 15 एरिया कमांडर शामिल हैं.
नक्सलियों ने की सबसे अधिक वारदात
डीजीपी ने बताया कि इस साल नक्सलियों और उग्रवादी संगठनों ने 178 घटनाओं को अंजाम दिया है. इसमें सबसे अधिक घटनाओं को भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने अंजाम दिया है.
वर्ष 2013 के मुकाबले इस साल भाकपा माओवादी द्वारा की गयी घटनाओं में 26.47 प्रतिशत, टीपीसी द्वारा की गयी घटनाओं में 58.06 प्रतिशत, पीएलएफआइ के द्वारा की गयी घटनाओं में 41 प्रतिशत, एसजेएमएम द्वारा की गयी घटनाओं में 25 प्रतिशत और जेजेएमपी द्वारा की गयी घटनाओं में 22.22 प्रतिशत की कमी आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें