रांची : महिला कांग्रेस संगठन के अंदर विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी की मांग करेगी. विधानसभा चुनाव में उतरने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए संगठन के कार्यकर्ता पूरी ताकत लगायेंगे.
सोमवार को महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय सचिव नेटा डिसूजा और प्रदेश प्रभारी अनिता राम ने बैठक की. इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनी. राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों को चुनाव में भेजना है. महिलाओं को संगठन में प्राथमिकता दी जायेगी.
राज्य में गंठबंधन नहीं हुआ, तो महिलाओं की चुनाव में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. प्रभारी अनिता राम ने कहा कि संगठन के प्रति वफादारी जरूरी है. बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.