नयी दिल्ली. ‘द विंची कोड’ के लेखक डॉन ब्राउन अगले माह भारत की अपनी पहली यात्रा पर आयेंगे. इस दौरान वे पेंगुइन वार्षिक व्याख्यान में भाषण देंगे. उनका वार्षिक व्याख्यान में ‘एंजल्स एंड डेमन्स’, ‘द लॉस्ट सिंबल’, ‘इन्फेर्नो’, ‘डिजिटल फोर्टेस’ और ‘डिसेप्शन प्वाइंट’ जैसे उपन्यासों के लेखकों की मौजूदगी में दस नवंबर को आयोजित किया जायेगा. पेंगुइन इंडिया बुक्स के हेमाली सोढ़ी ने कहा, ”पेंगुइन वार्षिक व्याख्यान में नामचीन लेखक शामिल होंगे और हम बहुत ही उत्साहित हैं कि इस साल का व्याख्यान दुनिया के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली उपन्यासकारों में से एक उपन्यासकार डॉन ब्राउन द्वारा दिया जायेगा. हम बेसब्री से एक आकर्षक और भव्य आयोजन का इंतजार कर रहे हैं.’ ड्रोन हमलों में आठ आतंकवादी मारे गयेइसलामाबाद. पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा से लगते इलाकों में दो ड्रोन हमलों में अलकायदा के एक शीर्ष नेता सहित आठ आतंकवादी मारे गये हैं. पहले हमले में तिराह घाटी की जीरो लाइन पर एक परिसर पर दागी गयी दो मिसाइलों से चार आतंकवादी मारे गये, जिनमें अलकायदा की दक्षिण एशिया शाखा का एक शीर्ष आतंकी भी शामिल है. मरनेवालों में अफगान तालिबान और अलकायदा की दक्षिण एशिया शाखा का वरिष्ठ सदस्य शेख इमरान अली सिद्दीकी भी शामिल हैं, जिसे हाजी शेख वलीउल्ला भी कहा जाता था. अफगान तालिबान के प्रवक्ता ओसामा महमूद ने इसकी पुष्टि की.
BREAKING NEWS
डॉन ब्राउन अगले माह भारत यात्रा पर आयेंगे
नयी दिल्ली. ‘द विंची कोड’ के लेखक डॉन ब्राउन अगले माह भारत की अपनी पहली यात्रा पर आयेंगे. इस दौरान वे पेंगुइन वार्षिक व्याख्यान में भाषण देंगे. उनका वार्षिक व्याख्यान में ‘एंजल्स एंड डेमन्स’, ‘द लॉस्ट सिंबल’, ‘इन्फेर्नो’, ‘डिजिटल फोर्टेस’ और ‘डिसेप्शन प्वाइंट’ जैसे उपन्यासों के लेखकों की मौजूदगी में दस नवंबर को आयोजित किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement