28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून से होगी बैचलर ऑफ डिविनिटी की पढ़ाई .. कल भी फाइल हुआ था

प्रोटेस्टेंट चर्च के पादरी बनने के कोर्स का होगा उन्नयनपांच वर्ष का होगा कोर्स, गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज को राष्ट्रीय केंद्र बनाने का प्रस्तावसंवाददाता, रांची प्रोटेस्टेंट चर्चों के ईशशास्त्र अध्ययन केंद्र, गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज (जीटीसी) के बैचलर ऑफ थियोलॉजी (बीटीएच) कोर्स का बैचलर ऑफ डिविनिटी (बीडी) में उन्नयन किया जा रहा है. यह जून 2015 से […]

प्रोटेस्टेंट चर्च के पादरी बनने के कोर्स का होगा उन्नयनपांच वर्ष का होगा कोर्स, गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज को राष्ट्रीय केंद्र बनाने का प्रस्तावसंवाददाता, रांची प्रोटेस्टेंट चर्चों के ईशशास्त्र अध्ययन केंद्र, गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज (जीटीसी) के बैचलर ऑफ थियोलॉजी (बीटीएच) कोर्स का बैचलर ऑफ डिविनिटी (बीडी) में उन्नयन किया जा रहा है. यह जून 2015 से लागू होगा. यह जानकारी प्राचार्य रेव्ह मनमसीह एक्का ने दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस कॉलेज में पादरी बनने का तीन वर्ष का बीटीएच कोर्स चलाया जाता है. इसके बाद छात्र सीनेट ऑफ सेरोमपोर विवि में दो वर्ष का बीडी कोर्स करते हैं. सीनेट ऑफ सेरामपुर, जिससे यह कॉलेज संबद्ध है, ने जीटीसी को राष्ट्रीय केंद्र बनाने का प्रस्ताव भी रखा है.रेव्ह एक्का ने कहा कि उत्क्रमण के बाद सिर्फ बीडी कोर्स रहेगा, जो पांच वर्षों का होगा. नयी पद्धति से शिक्षा का स्तर बेहतर होगा, साथ ही पादरियों का वेतन भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि सीनेट ऑफ सेरामपुर वर्ष 2009 से इस उन्नयन के लिए प्रयासरत है. बीडी कोर्स शुरू होने पर विभिन्न कलीसिया से और प्राध्यापक बुलाये जायेंगे. वर्तमान में 15 शिक्षक हैं, जिनमें 11 पूर्णकालिक हैं. गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज में जीइएल, सीएनआइ, मध्य प्रदेश इवांजेलिकल लूथेरन चर्च, मेथोडिस्ट चर्च, मारथोमा चर्च, प्रेसबिटेरियन चर्च के छात्र पढ़ते हैं. इस वर्ष 30 छात्र पास होंगे, जिसमें छात्राओं की संख्या 20 फीसदी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें