रांची. वीमेंस कॉलेज से घर लौट रही एक छात्र का अपहरण कर भाग रहे युवक को उसके परिजनों ने बूटी मोड़ के पास पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. युवक छात्र को मोबाइल में ईल वीडियो होने की बात कह ब्लैकमेल कर रहा था और उसे हजारीबाग ले जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दिन के लगभग दो बजे हजारीबाग निवासी विवेक कुमार ने छात्र को करमटोली चौक के समीप रोका और उसे अगवा कर ले जाने लगा. बूटी मोड़ के समीप वह उसे जबरन बस में बैठाने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच छात्र ने अपने पिता को मोबाइल से एसएमएस कर घटना की जानकारी दी.
छात्र चिरौंदी की रहनेवाली है, जबकि युवक उसके घर चालक का काम करता था. जानकारी मिलते ही उसके पिता व उनके मित्र बूटी मोड़ पहुंचे और छात्र को लेकर भाग रहे युवक को बूटी मोड़ के पास स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा. बाद में युवक को बरियातू थाना पुलिस को सौंप दिया गया. इस संबंध में छात्र के बयान पर बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.