30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई नये राज खोलती है द आदिवासीज

रांची: डोमिनिक बाड़ा की -द आदिवासीज देयर फस्र्ट एनकाउंटर विथ मिशनरीज- कई मायनों में अनोखी पुस्तक है. यह पुस्तक प्रारंभिक मिशनरियों के झारखंड आगमन के संबंध में कई नये राज खोलती है. यह पुस्तक प्रारंभिक जर्मन मिशनरियों द्वारा जर्मनी में भेजी गयी रिपोर्ट पर आधारित है. इन रिपोर्ट के आधार पर एल नोट्रोट नामक व्यक्ति […]

रांची: डोमिनिक बाड़ा की -द आदिवासीज देयर फस्र्ट एनकाउंटर विथ मिशनरीज- कई मायनों में अनोखी पुस्तक है. यह पुस्तक प्रारंभिक मिशनरियों के झारखंड आगमन के संबंध में कई नये राज खोलती है.

यह पुस्तक प्रारंभिक जर्मन मिशनरियों द्वारा जर्मनी में भेजी गयी रिपोर्ट पर आधारित है. इन रिपोर्ट के आधार पर एल नोट्रोट नामक व्यक्ति ने इसे पुस्तक का रूप दिया. यह पुस्तक गोथिक लिपि में लिखी गयी थी.

डोमिनिक बाड़ा ने इसे अंगरेजी में अनुवाद किया है. इसमें 1845 से 1874 तक के कालखंड में मिशनरियों द्वारा आदिवासियों के बीच आगमन, प्रचार, चर्च की स्थापना एवं आदिवासी संस्कृति व जीवन के बारे में विस्तृत वर्णन है. पुस्तक दो खंडों में है. प्रस्तावना में बर्लिन (जर्मनी) से एक भावनात्मक यात्र वृतांत का वर्णन है. इसमें 1845 से 1873 तक मिशन का इतिहास के बारे में जानकारी दी गयी है. आदिवासियों के लिए मिशन की स्थापना, नौ जून 1850 को प्रथम चार आदिवासियों का बप्तिस्मा, मिशन और सिपाही विद्रोह, मिशनरियों के बीच मतभेद सहित छह अध्याय है.

सबसे पहले बपतिस्मा लेनेवाले कबीरपंथी थे : सबसे पहले बप्तिस्मा लेनेवाले चारों आदिवासी पहले कबीरपंथ में थे. उनके कंबीरपंथ के गुरु मिशनरियों के यहां जाया करते थे. उन्हीं के कहने पर चारों व्यक्ति मिशनरियों से मिले और बाद में उन्होंने ईसाई धर्म को अपनाया. पुस्तक से यह भी पता चलता है कि शुरू में जो भी आदिवासी ईसाई धर्म में आये, उसका मुख्य कारण यह था कि उन्हें (आदिवासियों को) लगा कि इससे वे अपनी जमीन को लुटने से बचा सकेंगे. पुस्तक का द्वितीय खंड आदिवासी समुदाय व उनकी जीवन शैली से संबंधित है. इसमें नौ अध्याय हैं. प्रारंभिक मिशनरी आदिवासी के जीवन दर्शन से खासे प्रभावित थे. आदिवासियों के प्रति उनका व्यवहार बाद के मिशनरियों की अपेक्षा ज्यादा स्नेहिल और अपनत्व से भरा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें