19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्ड में एनआरएलएम का कार्यालय शिफ्ट

रांची: राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड) के नॉर्थ कैंपस (हब्सी कैंप) से साउथ कैंपस (काजू बगान) शिफ्ट होते ही आनन-फानन में सरकार ने बड़ा फैसला लिया. इसके तहत गुरुवार को ही नॉर्थ कैंपस स्थित कार्यालय में जल छाजन मिशन व एनआरएलएम का दफ्तर शिफ्ट कर दिया गया. राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के साइन बोर्ड की […]

रांची: राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड) के नॉर्थ कैंपस (हब्सी कैंप) से साउथ कैंपस (काजू बगान) शिफ्ट होते ही आनन-फानन में सरकार ने बड़ा फैसला लिया.

इसके तहत गुरुवार को ही नॉर्थ कैंपस स्थित कार्यालय में जल छाजन मिशन व एनआरएलएम का दफ्तर शिफ्ट कर दिया गया. राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के साइन बोर्ड की जगह जल छाजन मिशन का बोर्ड लग गया. यह सब कुछ बड़ी तेजी में किया गया.

इधर वहां की स्थिति देखने ग्रामीण विकास सचिव अरुण अपनी पूरी टीम के साथ नॉर्थ कैंपस पहुंचे. उनके साथ मनरेगा आयुक्त राहुल पुरवार, विशेष सचिव पारितोष उपाध्याय, संयुक्त सचिव बी निजलिंगप्पा सहित अन्य अफसर थे. उन्होंने पूरे परिसर का जायजा लिया. वहां स्थित क्वार्टरों की स्थिति देखी. इसके बाद निर्देश दिया कि ग्रामीण विकास से जुड़े अन्य कार्यालय को यहीं शिफ्ट कराया जाये, ताकि एक ही जगह सारे काम हो सकें.

साउथ कैंपस में दिक्कत

इधर सर्ड का पूरा कार्यालय साउथ कैंपस में ले जाने से काफी परेशानी हो रही है. साउथ कैंपस पूरी तरह से ट्रेनिंग, कार्यशाला व सेमिनार के लिए बना है. इसके ऊपरी तल्ले के एक हिस्से में कमरे हैं, जिसमें विशिष्ट अतिथियों को ठहराया जाता है. यानी यहां रेस्ट हाउस भी बनाया गया है, पर इस हॉल में कार्यालय ले जाने से ट्रेनिंग के लिए जगह नहीं बचेगी.

बेहतर इस्तेमाल होगा : अरुण

ग्रामीण विकास सचिव अरुण ने कहा कि इस जमीन पर 1954 से सरकारी दफ्तर चल रहा है. यहां क्वार्टर की भी सुविधा है. इस परिसर का बेहतर इस्तेमाल किया जायेगा. एक ही जगह कई तरह के दफ्तर होने से कामकाज में भी आसानी होगी. इसी दिशा में प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को अफसरों की टीम वहां गयी थी. बैठक में फैसला लिया गया है कि इसका सही इस्तेमाल होगा.

सोशल ऑडिट निदेशालय भी आयेगा

नॉर्थ कैंपस में सोशल ऑडिट निदेशालय का दफ्तर भी खोला जायेगा. यह एक स्वतंत्र इकाई होगी, जो इंदिरा आवास, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं का ऑडिट करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें