रांची: निगरानी ब्यूरो के एसपी विपुल शुक्ला इन दिनों नीलामी की अंबेसडर कार में घूम रहे हैं. कंडम घोषित होने के बाद गत अप्रैल माह में अंबेसडर की नीलामी 45 हजार रुपये में दूसरे व्यक्ति के नाम पर हो चुकी है. उक्त व्यक्ति निगरानी ब्यूरो के पास रुपये भी जमा करा चुका है. नीलामी के बाद निगरानी ब्यूरो ने गाड़ी खरीदने से संबंधित प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा.
निगरानी ब्यूरो ने पुलिस आधुनिकीकरण मद में मिले 50 करोड़ रुपये में से दो करोड़ रुपये की राशि की मांग की. इस राशि से गाड़ी की खरीदारी के साथ-साथ दूसरे आधुनिकीकरण के काम किये जाने थे, लेकिन गाड़ी खरीदने के लिए राशि अब तक निगरानी ब्यूरो को नहीं मिल पायी है. ऐसी स्थिति में निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों की परेशानी बढ़ गयी है.
अब मजबूरी में कबाड़ गाड़ी में एसपी को घूमना पड़ रहा है. निगरानी ब्यूरो के पास दूसरी गाड़ी नहीं है. वहीं कार खरीदनेवाले व्यक्ति को गाड़ी हीं सौंपी गयी है.