रांची: झारखंड में पावर प्लांट लगाने के लिए जापान ने आर्थिक सहायता देने की पेशकश की है. जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी(जायका) ऊर्जा सचिव को पत्र भेज कर पावर प्लांट की स्थापना और ट्रांसमिशन लाइन के लिए सहायता देने का प्रस्ताव दिया है.
जायका के सीनियर डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट अदिति पुरी ने ऊर्जा सचिव को लिखा है कि राज्य में सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए जायका सहायता करने को तैयार है. इसके तहत उन परियोजनाओं में मदद की जायेगी जिनका डीपीआर तैयार है और कोल लिंकेज क्लीयरेंस भी मिल चुका हो. ऊर्जा विभाग से इस संदर्भ में विस्तृत प्रस्ताव देने के लिए कहा गया है.
ऊर्जा विभाग के सूत्रों ने बताया कि जेएसइबी व टीवीएनएल की विस्तारित परियोजनाओं के लिए सरकार आर्थिक सहायता की मांग करेगी. इनकी परियोजनाओं के लिए कोल ब्लॉक भी उपलब्ध है. टीवीएनएल व जेएसइबी द्वारा कुल चार पावर प्लांट बनाने का प्रस्ताव है. चारों की कुल क्षमता 5280 मेगावाट होगी. इन दोनों संस्थानों के पास पर्याप्त राशि नहीं होने से पावर प्लांट के निर्माण की दिशा में प्रगति नहीं हो पा रही है.