गोड्डा: पोड़ैयाहाट में मेलरों के आंदोलन ने उग्र रूप धारण कर लिया है. लगातार 24 घंटे से सड़क जाम कर रहे आंदोलनकारियों को बुधवार की सुबह डीएसपी मृत्युंजय प्रसाद समझाने गये, लेकिन भीड़ ने उन पर पथराव किया. पथराव के बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ हवाई फायरिंग की, इसमें जाम में शामिल चामूडीह गांव निवासी बमशंकर सिंह घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल में बताया कि वह स्कूल के पास खड़ा था.
इसी दौरान पुलिस ने गोली चलायी. इधर, पथराव से डीएसपी मनोरंजन प्रसाद, अजय तिवारी, विमल सिंह व चौकीदार को चोट आयी है. सभी को पोड़ैयाहाट अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर, आंदोलनकारियों ने बीडीओ की नयी टाटा सूमो को फूंक डाला. घटना में एक चौकीदार तथा पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आयी है.
वार्ता बाद गये, तो किया पथराव
पुलिस ने वार्ता के लिए मेलर जाति के दो नेता किशुन सिंह तथा रामप्रसाद सिंह से वार्ता की. वार्ता में एसडीओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. वार्ता के बाद पुलिस नेताओं को लेकर चामूडीह पहुंचे. वहां सड़क जाम कर रहे मेलरों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.