रांची: कोकर ग्रामीण सब-स्टेशन के रानी बगान फीडर से बुधवार को दिन के 2.30 बजे से बिजली गुल है. जानकारी के अनुसार ढेला टोली के समीप तार टूट गया है. इस तार की मरम्मत के क्रम में लाइनमैन विमल को करंट लग गया.
उसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया है. उसे बर्न वार्ड में भरती कराया गया है. विमल को करेंट कैसे लगा, इस बारे में अधिकारी मौन हैं. चर्चा है कि वहां 33 केवी आरएमसीएच का लाइन क्रॉसिंग है, जिससे रिटर्निंग करेंट उसे लग गया. इस खराबी के कारण रानी बगान,इमाम कोठी, हजारीबाग रोड, ढ़ेला टोली,सरना टोली,हैदर अली रोड का कुछ इलाका,महावीर नगर सहित अन्य इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है.
इस खराबी को दूर करने के कारण 33 केवी आरएमसीएच व विकास फीडर से रात 9.35 बजे से बिजली की आपूर्ति बंद है. आरएमसीएच को वैकल्पिक फीडर से बिजली दी जा रही है. पंडरा सब-स्टेशन के आइटीआइ फीडर से शाम चार से 6.05 बजे तक बिजली गुल रही. समाहरणालय में दिन के साढ़े दस से 10.50 व एक से दो बजे तक व शाम 4.35 से 5.02 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही, जिस कारण कामकाज प्रभावित हुआ. लाइन नहीं रहने की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.