रांची:गृह मंत्री राजनाथ सिंह 23 सितंबर को रांची आ रहे हैं. वह राज्य पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान वह नक्सली गतिविधियों की समीक्षा करेंगे. उनके आगमन को लेकर शनिवार को पुलिस मुख्यालय खुला रहा. रविवार को भी खुला रहेगा. डीजीपी राजीव कुमार ने शनिवार को दो चरणों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये अभियान, नक्सलियों द्वारा की गयी घटनाओं और नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता का लेखा-जोखा तैयार किया गया. पुलिस मुख्यालय के अधिकारी गृह मंत्री के समक्ष नक्सलियों की स्थिति के बारे में प्रेजेंटेशन देंगे. बैठक में एडीजी मुख्यालय बीबी प्रधान, एडीजी स्पेशल ब्रांच रेजी डुंगडुंग, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर केएस मीणा और आइजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा उपस्थित थे.
राजभवन में होगी बैठक
गृह मंत्री 23 सितंबर को दिन के 3.00 बजे से राजभवन में बैठक करेंगे. बैठक में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृह मंत्रलय के वरिष्ठ अधिकारी, सीआरपीएफ के डीजी और राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी समेत अन्य आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे. बैठक में गृह मंत्री नक्सलवाद को खत्म करने के लिए चलाये जा रहे अभियान व नक्सली गतिविधियों की समीक्षा करेंगे.