रांची : चुटिया थाना की पुलिस अपहृत युवक अनुज यादव की तलाश कर रही है. उसके अपहरणकर्ताओं का सुराग लगाने के लिए शुक्रवार की देर रात पुलिस ने गुमला निवासी प्रिंस के घर में छापेमारी की. प्रिंस के नहीं मिलने पर पुलिस ने प्रिंस के दो भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
अनुज यादव लोअर चुटिया का रहने वाला है.
वह गत 20 अगस्त को अपने दोस्त प्रिंस से मिलने के लिए सूमो गाड़ी लेकर निकला था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. 23 अगस्त को जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने हटिया स्टेशन के बाहर से लावारिस अवस्था में सूमो को बरामद किया. इसके बाद चुटिया थाना में अनुज यादव के अपहरण का केस दर्ज किया गया.