इटकी : थाना क्षेत्र के बिंधानी गांव में लोगों को कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराने गये पांच युवकों को शनिवार को ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाये रखा. बाद में ग्रामीणों ने सभी युवकों को इटकी पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ के बाद निजी मुचलके पर पुलिस ने युवकों को देर शाम छोड़ दिया. सभी युवक नगड़ी के विलिवर्स चर्च, टिकराटोली के छात्र हैं. इनमें अजय खलखो (रांची), अरविंद तुरी (लातेहार), प्रेम टोप्पो (गुमला), समीर बाखला (जशपुर) व विशांत चंपिया (मनोहरपुर) शामिल हैं.
पूछताछ के क्रम में युवकों ने जानकारी दी कि वे सब चर्च में रह कर धर्म की पढ़ाई करते हैं. चर्च की ओर से प्रत्येक शनिवार को ग्रुप बना कर युवकों को अलग-अलग गांव में धर्म प्रचार के लिए भेजा जाता है. इस क्रम में वे सब बिंधानी गांव में अपने धर्म के विश्वासियों को नशा पान नहीं करने सहित अन्य सामाजिक व धर्म की बातें समझा रहे थे. इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि सभी युवक पिछले कई दिनों से गांव में घूम-घूम कर धर्म परिवर्तन के लिए लोगों पर जोर दे रहे थे.