23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ ने जवाब दाखिल किया

रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस आरआर प्रसाद की अदालत में शुक्रवार को पशुपालन घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवानंद तिवारी व अन्य की भूमिका की जांच को लेकर दायर विभिन्न क्रिमिनल याचिकाओं पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सीबीआइ की ओर से जवाब दाखिल किया गया. अधिवक्ता मो मोख्तार खान ने अदालत […]

रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस आरआर प्रसाद की अदालत में शुक्रवार को पशुपालन घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवानंद तिवारी व अन्य की भूमिका की जांच को लेकर दायर विभिन्न क्रिमिनल याचिकाओं पर सुनवाई हुई.

सुनवाई के दौरान सीबीआइ की ओर से जवाब दाखिल किया गया. अधिवक्ता मो मोख्तार खान ने अदालत को बताया कि चारा घोटाले की जांच के दौरान सीबीआइ ने महालेखाकार कार्यालय की भूमिका की भी जांच की थी. पूर्व में पटना हाइकोर्ट ने एक मामले में कहा था कि इस मामले में आगे जांच की जरूरत नहीं है. इसके बाद एजी व अन्य लोगों की भूमिका की आगे जांच नहीं की गयी. सीबीआइ के जवाब का विरोध करते हुए प्रार्थी ने प्रतिउत्तर दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया. अब मामले की अगली सुनवाई 19 सितंबर को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें